Zimbabwe vs Afghanistan: वनडे 3-0 से जीतने के बाद टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 21 रन से हराया

Zimbabwe vs Afghanistan: अफगानिस्तान के लिये स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 32 रन देकर दो जबकि तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 19 रन देकर एक विकेट लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2022 14:28 IST

Open in App
ठळक मुद्देतीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया ने 54 और सिकंदर रजा ने 41 रन बनाये। नजीबुल्लाह जादरान के 57 और कप्तान मोहम्मद नबी के नाबाद 43 रन की मदद से पांच विकेट पर 170 रन बनाये।

Zimbabwe vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को 21 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। अफगानिस्तान ने इससे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नजीबुल्लाह जादरान के 57 और कप्तान मोहम्मद नबी के नाबाद 43 रन की मदद से पांच विकेट पर 170 रन बनाये। जिम्बाब्वे इसके जवाब में सात विकेट पर 149 रन ही बना पाया।

उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया ने 54 और सिकंदर रजा ने 41 रन बनाये। अफगानिस्तान के लिये स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 32 रन देकर दो जबकि तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 19 रन देकर एक विकेट लिया। तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। 

टॅग्स :अफगानिस्तान क्रिकेट टीमज़िम्बाब्वेआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या