अगले महीने जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा बांग्लादेश, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन चटगांव में एक, तीन और छह मार्च को किया जाएगा। दौरे का अंत ढाका में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ होगा जो नौ और 11 मार्च को खेले जाएंगे।

By भाषा | Updated: January 26, 2020 18:23 IST

Open in App

बांग्लादेश इस साल फरवरी और मार्च में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए जिंबाब्वे की मेजबानी करेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने यह जानकारी दी। दौरे की शुरुआत दोनों टीमों के बीच ढाका में 22 फरवरी से एकमात्र टेस्ट के साथ होगी। जिंबाब्वे की टीम इस दौरे पर तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेलेगी।

तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन चटगांव में एक, तीन और छह मार्च को किया जाएगा। दौरे का अंत ढाका में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ होगा जो नौ और 11 मार्च को खेले जाएंगे। पिछले पांच साल में जिम्बाब्वे की टीम तीसरी बार बांग्लादेश के दौरे पर आ रही है।

दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:

15 फरवरी: जिंबाब्वे की टीम का आगमन

22 से 26 फरवरी: पहला टेस्ट, ढाका

1 मार्च: पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, चटगांव

3 मार्च: दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, चटगांव 

6 मार्च: तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, चटगांव

9 मार्च: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय, ढाका

11 मार्च: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, ढाका

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमज़िम्बाब्वेआईसीसीटी20टेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या