पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इतने कम स्कोर पर हुई ऑल आउट

Zimbabwe Vs Pakistan: दुनिया की कमजोर टीमों में गिनी जाने वाली जिम्बाब्वे ने एक बार फिर अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

By सुमित राय | Published: July 18, 2018 3:56 PM

Open in App

बुलावायो, 18 जुलाई। दुनिया की कमजोर टीमों में गिनी जाने वाली जिम्बाब्वे ने एक बार फिर अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे की टीम 67 रन के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई और न्यूनतम स्कोर में एक बार फिर अपना नाम दर्ज करा लिया। 68 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 9.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने 43 और बाबर आजम ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि इमाम-उल-हक बिना खाता खोले आउट हुए।

फहीम अशरफ की गेंदबाजी के आगे टीम हुई ढेर

तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज फहीम अशरफ की घातक गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 25.1 ओवर में 67 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। फहीम की गेंदबाजी का असर यह रहा कि जिम्बाब्वे के सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। फहीम ने 8.1 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया।

चामू चिभाभा ने बनाए सबसे ज्यादा 16 रन

जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन चामू चिभाभा ने बनाए। उन्होंने 28 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 20 गेंदों में 10 और वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने 32 गेंदों में नाबाद 10 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

वनडे में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम

यह पहली बार नहीं है जब जिम्बाब्वे की टीम न्यूनतम स्कोर पर ऑल आउट हुई हो। बता दें कि वनडे मैचों में सबसे कम रन पर आउट होने का रिकॉर्ड भी जिम्बाब्वे की टीम के नाम है। हरारे में श्रीलंका के खिलाफ 2004 में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में जिम्बाब्वे की टीम केवल 35 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। आज भी वनडे मैच इतिहास का ये सबसे कम स्कोर है। श्रीलंका ने फिर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। 

वनडे में सबसे कम स्कोर बनाने वाली 10 टीमें

टीमस्कोरखिलाफ
जिम्बाब्वे35 रनश्रीलंका
कनाडा36 रनश्रीलंका
जिम्बाब्वे38 रनश्रीलंका
श्रीलंका43 रनदक्षिण अफ्रीका
पाकिस्तान43 रनवेस्टइंडीज
जिम्बाब्वे44 रनबांग्लादेश
कनाडा45 रनइंग्लैंड
नामीबिया45 रनऑस्ट्रेलिया
भारत54 रनश्रीलंका
वेस्टइंडीज54 रनदक्षिण अफ्रीका
टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्डज़िम्बाब्वेपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या