युवराज सिंह ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- 'पटाखों पर कुछ नहीं कहूंगा, बुरा लग जाएगा, समझदार को इशारा काफी'

युवराज सिंह ने दिवाली पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। साथ ही पटाखों का भी जिक्र किया और कहा कि समझदारों के लिए इशारा काफी है।

By विनीत कुमार | Updated: November 4, 2021 14:07 IST

Open in App
ठळक मुद्देयुवराज सिंह ने दिवाली की शुभकामना देते हुए किया पटाखों का जिक्र।युवराज ने कहा- पटाखों को लेकर कुछ नहीं कहूंगा, समझदार को इशारा काफी।हाल में प्रदूषण के कारण पटाखे नहीं जलाने की अपील पर कुछ सेलिब्रिटि को ट्रोल किया जाता रहा है।

नई दिल्ली: देश भर में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर टीम इंडिया पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने वीडियो शेयर किया और पटाखों पर भी कुछ नहीं कहते हुए काफी कुछ कह दिया।

युवराज ने कहा कि वह पटाखों को लेकर कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि कुछ लोगों को बुरा लग सकता है, और समझदार को इशारा ही काफी है। हाल में पटाखों के इस्तेमाल नहीं करने को लेकर कुछ सेलिब्रिटि लोगों के निशाने पर आते रहे हैं। कई ऐसे लोग हैं जो दिवाली पर आतिशबाजी को हिंदू धर्म से जोड़ते हुए पटाखे नहीं जलाने की अपील की आलोचना करते हैं।

बहरहाल, युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में कहा, 'मेरी तरफ से आप सबको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। दिये जलाइये, मिठाई खाइये और प्यार बांटिए। पटाखों को लेकर मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। समझदार को इशारा काफी है।' 

वीडियो के कैप्शन में युवराज ने लिखा, 'आप सभी को मेरी तरफ से दिवाली की बहुत शुभकामनाएं। ढेर सारी खुशियां आए, अंधकार को दूर भगाएं! आपके लिए दिवाली की हैं यह दुआएं।'

बता दें कि टी20 वर्ल़्ड कप 2007 और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम के नायक रहे युवराज ने 2019 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हाल में उन्होंने अगले साल फरवरी में क्रिकेट के मैदान पर वापसी का संकेते देकर सभी को चौंका दिया है।

बायें हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई आक्रामक शतकीय पारी के वीडियो के साथ सोमवार रात को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये वापसी का संकेत दिया। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किस टूर्नामेंट या टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे। 

युवराज ने भारत के लिये अक्टूबर 2000 में कीनिया के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और आखिरी वनडे जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। उन्होंने 304 वनडे में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाये जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 40 टेस्ट में 1900 और 58 टी20 में 1177 रन उनके नाम हैं।

टॅग्स :युवराज सिंहदिवालीटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या