युवराज ने जिम की तस्वीर पर की पार्थिव पटेल को ट्रोल करने की कोशिश, खुद ही हो गए ट्रोल

Yuvraj Singh and Parthiv Patel: पार्थिव पटेल की जिम की तस्वीर पर युवराज सिंह ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन जोरदार जवाब से खुद हुए ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 9, 2019 11:05 IST

Open in App

भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर उनके मजेदार जवावों के लिए जाना जाता है। युवराज कई बार अपने साथी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर चुके हैं। 

लेकिन युवी ने जब हाल ही में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को ट्रोल करने की कोशिश की, तो पार्थिव के जवाब से वह खुद ही ट्रोल हो गए।

पार्थिव पटेल ने इंस्टाग्राम पर जिम सेशन के बाद ट्रेड मिल पर बैठे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'आज का सेशन पूरा।'

पार्थिव की इस तस्वीर पर युवराज ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते हुए लिखा, 'लगता है काफी बढ़िया सेशन रहा! बहुत पसीना बहा रहे हो।'

युवराज ने जिम की फोटो पर की पार्थिव को ट्रोल करने की कोशिश

लेकिन युवराज की इस बात पर पार्थिव पटेल ने ऐसा जवाब दिया कि युवी कुछ बोल ही नहीं पाए। पार्थिव ने युवी को जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे पास एडिटिंग टीम नहीं है, 'जो मेरे 15 मिनट के सेशन को 2 घंटे का दिखा सके।'  

पार्थिव पटेल को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं युवराज सिंह जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं।  

टॅग्स :युवराज सिंहपार्थिव पटेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या