Year Ender 2017: कप्तान कोहली के लिए शानदार रहा यह साल, किए कई कारनामे

साल 2017 विराट कोहली के लिए वाकई शानदार रहा, क्योंकि इसी साल जनवरी में उन्हें सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया।

By सुमित राय | Published: December 28, 2017 10:25 AM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2017 सबसे महत्वपूर्ण रहा। इस साल वो बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे और एक बल्लेबाज के रूप में खूब धूम मचाई। पूरे साल कोहली का बल्ला जमकर बोला और जब भी वो मैदान पर उतरे ग्राउंड के हर कोने में रन बरसाए। 

वनडे में कोहली ने बनाए 1460 रनकोहली ने साल 2017 में 26 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 76.84 की औसत और 99.11 की स्ट्राइक रेट से 7 बार नाबाद रहते हुए 1460 रन बनाए। साल 2017 में टॉप स्कोरर बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली नंबर वन पर हैं। कोहली ने इस साल 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल उनका उच्चतम स्कोर 131 रन रहा।

टेस्ट मैच में बनाए 1059 रनकोहली ने साल 2017 में खेले 10 टेस्ट मैचों की 16 इनिंग्स में 75.64 की औसत और 76.24 की स्ट्राइक रेट से 2 बार नाबाद रहते हुए 1059 रन बनाए हैं। कोहली ने इस साल 5 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल उनका उच्चतम स्कोर 243 रन रहा।

टी20 मैचों में कोहली का जलवाकोहली ने साल 2017 में खेले 10 टी20 मैचों में 37.37 की औसत और 152.55 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए हैं। कोहली का टी20 मैचों में शतक नहीं है, लेकिन उन्होंने इस साल 2 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल उनका उच्चतम स्कोर 82 रन रहा।

साल 2017 में बने सभी फॉर्मेट के कप्तानसाल 2017 विराट कोहली के लिए वाकई शानदार रहा, क्योंकि इसी साल जनवरी में उन्हें सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया। कप्तान बनने के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 शतक भी लगाए।

टेस्ट मैच में लगाई डबल सेंचुरीटेस्ट क्रिकेट की बात करें तो कोहली ने इसमें शानदार परफॉर्म किया। उन्होंने इस साल टेस्ट मैचों में 3 डबल सेंचुरी लगाई और उनके खाते में कुल 6 डबल सेंचुरी हो गई है। कोहली ने सभी दोहरे शतक कप्तान बनने के बाद लगाए हैं और वो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। कोहली ने इस साल पहला दोहरा शतक बांग्लादेश के खिलाफ फरवरी 2017 में लगाया था, जिसमें उन्होंने 204 रनों की पारी खेली थी। दूसरा दोहरा शतक (213 रन) नवंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ और तीसरी दोहरा शतक (243 रन) भी श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में लगाया।

विराट ने पूरे किए 16 हजार रनकोहली ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16 हजार रन भी पूरे किए और इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने यह कारनामा 350 पारियों में किया, जबकि इतने ही रन पूरे करने के लिए हाशिम अमला ने 363 पारी, ब्रायन लारा ने 374 और सचिन ने 376 पारी खेली थी। विराट कोहली अब तक खेले 63 टेस्ट मैचों में 5,268 रन, 202 वनडे मैचों में 9030 रन और 55 टी-20 मैचों में 1,956 रन बनाए हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीइयर एंडर 2017टेस्ट क्रिकेटवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या