ICC Under 19 World Cup 2024: बॉलर पर टूट पड़े खान ब्रदर्स, आयरलैंड के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक, 126 गेंद, 131 रन, 13 चौके और 3 छक्के, मुशीर और सरफराज कर रहे कमाल

ICC Under 19 World Cup 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 295 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 30, 2024 05:33 PM2024-01-30T17:33:14+5:302024-01-30T18:10:19+5:30

ICC Under 19 World Cup 2024 Sarfaraz Khan brother Musheer khan Khan Brothers attacked bowlers, after Ireland, century against New Zealand, 126 balls, 131 runs, 13 fours and 3 sixes, Musheer and Sarfaraz are doing wonders | ICC Under 19 World Cup 2024: बॉलर पर टूट पड़े खान ब्रदर्स, आयरलैंड के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक, 126 गेंद, 131 रन, 13 चौके और 3 छक्के, मुशीर और सरफराज कर रहे कमाल

file photo

googleNewsNext
Highlightsआदर्श सिंह ने 52 रन की पारी खेली। उदय सहारण ने 34 रन की पारी खेली। 126 गेंद में 131 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

ICC Under 19 World Cup 2024: मुशीर खान और सरफराज खान कमाल कर रहे हैं। अंडर-19 विश्व कप के मैच में मुशीर ने आयरलैंड (118 रन) के खिलाफ शतक मारने के बाद सुपर सिक्स मुकाबले में शतकीय पारी खेली। खान ने 126 गेंद में 131 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। मुशीर के बड़े भाई सरफराज ने भी गुरुवार को अहमदाबाद में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में 161 रन की पारी खेली थी। सरफराज को टीम इंडिया में शामिल किया गया हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 295 रन बनाए। खान के अलावा आदर्श सिंह ने 52 रन की पारी खेली। उदय सहारण ने 34 रन की पारी खेली। 

मुशीर खान के दूसरे शतक और सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह की 52 रन की पारी से भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सुपर सिक्स चरण के मुकाबले में मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 295 रन बनाए। मेनगॉन्ग ओवल की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर मुशीर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाई और मौजूदा प्रतियोगिता में 300 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। मुशीर ने 126 गेंद में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेली। मुशीर ने विकेट के चारों तरफ शॉट लगाए और दौड़कर भी ढेरों रन बटोरे।

वह अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में भी सफल रहे। भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले अर्शिन कुलकर्णी (09) का विकेट टीम ने जल्दी गंवा दिया। मुशीर और आदर्श ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़कर पारी को संवारा। आदर्श शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आए।

वह हालांकि 18वें ओवर में जैक कमिंग (37 रन पर एक विकेट) की ऑफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में ओलिवर तेवतिया को कैच दे बैठे। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 58 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे। भारतीय कप्तान उदय सहारन (57 गेंद में 35 रन, दो चौके) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। उन्होंने इस मैच से पहले लगातार तीन अर्धशतक जड़े थे।

सहारन ने हालांकि मुशीर के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर का मंच तैयार किया। भारत ने हालांकि अंतिम ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 300 रन के आंकड़े को पार करने में विफल रही। मुशीर शतक पूरा करने के बाद 48वें ओवर में मेसन क्लार्क का शिकार बने। क्लार्क ने 64 रन देकर चार विकेट चटकाए।

चयन समिति ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले सरफराज को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली निजी कारणों से शुरुआती दो टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हैं जबकि जडेजा और राहुल की चोट ने भारत की मुसबीत बढ़ा दी है।

Open in app