Mitchell Starc birthday: बाएं हाथ के इस गेंदबाज का सामना करने से डरते हैं बल्लेबाज, देखिए मिचेल स्टार्क की करिश्माई यॉर्कर्स का वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी 2023-24 में इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पर जमकर पैसे बरसे। मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत देकर टीम में शामिल किया।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 30, 2024 06:12 PM2024-01-30T18:12:44+5:302024-01-30T18:14:11+5:30

Mitchell Starc birthday video of yorkers most expensive player in IPL history | Mitchell Starc birthday: बाएं हाथ के इस गेंदबाज का सामना करने से डरते हैं बल्लेबाज, देखिए मिचेल स्टार्क की करिश्माई यॉर्कर्स का वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंजबाद मिचेल स्टार्क 30 जनवरी को 34 साल के हो गए

googleNewsNext
Highlightsमिचेल स्टार्क 30 जनवरी को 34 साल के हो गए20 अक्टूबर, 2010 को भारतीय टीम के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया थास्टार्क की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है

Mitchell Starc birthday: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंजबाद मिचेल स्टार्क 30 जनवरी को 34 साल के हो गए। 30 जनवरी, 1990, बौलखम हिल्स, सिडनी में जन्मे स्टार्क ने 20 अक्टूबर, 2010 को भारतीय टीम के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। स्टार्क की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। बांए हाथ के इस तेज गेंदबाज की लहराती यॉर्कर के सामने आने से बड़े से बड़े बल्लेबाज भी डरते हैं। 

वनडे विश्व कप 2019 धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले स्टार्क ने 27 विकेट अपने नाम किए थे। इससे पहले 2015 के वनडे विश्वकप में उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए थे। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की दो विश्वचैंपियन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। 2015 और 2023 की चैंपियन टीमों में स्टार्क मुख्य खिलाड़ी थे। वह टी20 की विश्व चैंपियन टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। मिचेल स्टार्क ने टेस्ट में 353 विकेट लिए हैं। वनडे में उनके नाम 236 विकेट दर्ज हैं। साल 2023 के वनडे विश्वकप में मिचेल स्टार्क ने 16 विकेट चटकाए थे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी 2023-24 में इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पर जमकर पैसे बरसे। मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत देकर टीम में शामिल किया। स्टार्क ने 2015 में आखिरी बार आईपीएल खेले थे। इतनी बड़ी राशि एक सीजन के लिए पाकर वह खुद भी चौंक गए थे।

नाइट राइडर्स के स्टार्क के लिए 24 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनका भारतीय परिस्थियों से बखूबी वाकिफ होना भी माना गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी बार साल 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बाद फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि वह इस बार टीम को विजेता बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था लेकिन उन्हें 24.75 करोड़ मिले।

Open in app