WPL 2024 Auction: पांच टीमों के पास कुल 30 स्लॉट उपलब्ध, नीलामी में 104 भारतीय, 61 विदेशी और 15 एसोसिएट देश खिलाड़ी, 9 दिसंबर को बोली!, जानें किसके पर्स में क्या है पैसा

WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नौ दिसंबर को यहां होने वाली नीलामी में कुुल 165 खिलाड़ी शामिल होंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 02, 2023 5:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देदूसरी महिला प्रीमियर लीग (WPL) नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में आयोजित की जाएगी।165 खिलाड़ियों ने डब्ल्यूपीएल नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है।104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं।

WPL 2024 Auction: आईसीसी विश्व कप के बाद आईपीएमल धमाका शुरू होने वाला है। 2024 में आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप भी होगा। फैंस के सामने क्रिकेट ही क्रिकेट है। आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 सीजन के लिए दूसरी महिला प्रीमियर लीग (WPL) नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में आयोजित की जाएगी।

बीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की कि 165 खिलाड़ियों ने डब्ल्यूपीएल नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। नीलामी सूची में 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। पांच टीमों के पास कुल 30 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें नौ स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए बचे हैं।

वेस्टइंडीज के डींड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलिया के किम गार्थ ने खुद को 50 लाख रुपये के उच्चतम बेस प्राइस पर सेट किया है। 21 विदेशी क्रिकेटरों सहित 60 खिलाड़ियों को पांच फ्रेंचाइजी में बरकरार रखा है। 29 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीम से रिलीज कर दिया गया।

गुजरात जायंट्स 2024 डब्ल्यूपीएल नीलामी में उपलब्ध सबसे बड़ी वेतन सीमा (5.95 करोड़ रुपये) के साथ उतरेगा। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास पांच फ्रेंचाइजी के बीच सबसे छोटा पर्स (2.1 करोड़) होगा। डब्ल्यूपीएल का दूसरा संस्करण अगले साल फरवरी मार्च में आयोजित किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा,‘‘ इन 165 खिलाड़ियों में 104 खिलाड़ी भारत की और 61 खिलाड़ी विदेशों की हैं। विदेशी खिलाड़ियों में 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों की हैं। कुल 56 खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जबकि 109 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है।’’

सभी पांच टीमाें में अधिकतम 30 स्थान खाली हैं जिनमें से 9 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।’’ वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गार्थ ने अपना आधार मूल्य सबसे अधिक 50 लाख रुपये रखा है।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम, इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल चार खिलाड़ी हैं जिनका आधार मूल्य 40 लाख रुपये है। सभी पांच टीमों दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

टॅग्स :विमेंस प्रीमियर लीगमहिला आईपीएल 2023मुंबई इंडियंसयूपी वारियर्सदिल्ली कैपिटल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरस्मृति मंधानाहरमनप्रीत कौर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या