IND vs SL: टी20 सीरीज से पहले ही संन्यास पर बोले लसिथ मलिंगा, इस वक्त करेंगे ऐलान

अपनी बेमिसाल यॉर्कर के लिये मशहूर इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह 2014 टी20 चैम्पियन टीम की अगुआई कम से कम आगामी चरण के नॉकआउट चरण तक करना चाहते हैं।

By भाषा | Updated: January 4, 2020 20:33 IST

Open in App

श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा का कहना है कि अगर उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई कर लेती है तो उन्हें संन्यास लेने का फैसला करने में कोई परेशानी नहीं होगी। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट चटकाने वाले एकमात्र गेंदबाज मलिंगा ने मार्च में कहा था कि वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ट्वेंटी20 विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं लेकिन फिर बाद में उन्होंने दो और साल खेलने की इच्छा जाहिर की थी। अपनी बेमिसाल यॉर्कर के लिये मशहूर इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह 2014 टी20 चैम्पियन टीम की अगुआई कम से कम आगामी चरण के नॉकआउट चरण तक करना चाहते हैं।

मलिंगा ने भारत के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं पहले ही टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुका हूं। अब जो भी श्रीलंका क्रिकेट के लिये जरूरी होगा। अगर वे कहते हैं कि अब मेरे लिये काफी हो गया है तो मुझे टी20 से भी संन्यास लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एकमात्र लक्ष्य टी20 विश्व कप में क्वालीफाइंग राउंड खेलना है। अगर श्रीलंका नाकआउट के लिये क्वालीफाई कर लेता है तो मुझे इसके बाद कभी भी संन्यास लेने में कोई गुरेज नहीं है।’’

मलिंगा ने श्रृंखला के बारे में बात करते हुए कहा कि वे भारतीय तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के साथी जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाना चाहेंगे क्योंकि वह चोट से वापसी कर रहे हैं और वापसी करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘उसकी गेंदबाजी में काफी कौशल और सटीकता है। लेकिन चोट के बाद वापसी करना इतना आसान नहीं है और विशेषकर उसके लिये जिसने पिछले चार महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली हो। ऐसे में गेंदबाज पहले कुछ मैचों में लय हासिल करने में जूझते हैं।’’

टॅग्स :भारत vs श्रीलंकालसिथ मलिंगाआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपश्रीलंका क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या