World Cup 2023: 'चौका' लगाकर इस खिलाड़ी से आगे निकलेंगे सुपरस्टार शमी, होंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

World Cup 2023: मोहम्मद शमी चार विकेट लेकर पहले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं जिनके नाम विश्व कप में 50 विकेट हो जाएंगे। शमी इस रिकॉर्ड को बनाने से महज 4 विकेट दूर हैं।

By धीरज मिश्रा | Published: November 06, 2023 6:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देWorld Cup 2023: इस विश्व कप में शमी ने लिए हैं 16 विकेट mohammed shami लेंगे चार विकेट बनेंगे पहले भारतीय जिनके नाम होगा विश्व कप में 50 विकेट chaminda vaas के 31 मैच में 49 विश्व कप विकेट हैं और शमी के नाम 46 विकेट है

World Cup 2023: विश्व कप में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी शानदार चल रही है। बुमराह, सिराज के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों की नींद उड़ा रखी है। विपक्षी टीम के बल्लेबाज शमी की गेंदबाजी को समझ ही नहीं पा रहे हैं। बीते कुछ मैच इसके प्रमाण है। चाहे वह श्रीलंका हो या फिर इंग्लैंड या फिर कोलकाता में साउथ अफ्रीका। इन टीमों के बल्लेबाजों ने शमी की गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। शमी ने भारत के लिए इस विश्व में सबसे अधिक 16 विकेट लिए हैं। शमी ने यह सभी विकेट महज 4 मैचों में लिए। जिस तरह की फॉर्म में शमी दिखाई दे रहे हैं आगे आने वाले मैचों में वह पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं जिनके नाम विश्व कप में 50 विकेट होंगे। शमी के नाम अभी 46 विकेट हैं और उन्हें सिर्फ चार विकेट चाहिए।

श्रीलंका के इस गेंदबाज का तोड़ेंगे रिकॉर्ड

विश्व कप में भारत का अगला मैच नीदलरैंड के खिलाफ है। इस मैच में शमी चार विकेट लेते हैं तो वह श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। चामिंडा के पास विश्व कप के 31 मैचों में 49 विकेट है।

एक नजर शमी के करियर पर

मोहम्मद शमी ने 64 टेस्ट मैचे की 122 पारियों में 229 विकेट लिए। उन्होंने 6 बार पांच विकेट लिए। 27.71 की एवरेज रही। बेस्ट बाउलिंग फिगर उनका 118 रन देकर 9 विकेट रहा। वनडे के 98 मैचों की 97 पारियों में उन्होंने 187 विकेट लिए। बेस्ट बाउलिंग फिगर उनका 18 रन देकर पांच विकेट रहा। एवरेज 23.92 रहा। चार बार उन्होंने पांच विकेट चटकाए। टीट्वेंटी की 23 मैचों की 23 पारियों में 24 विकेट लिए। उनका बेस्ट बाउलिंग फिगर 15 रन पर तीन विकेट रहा।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपमोहम्मद शमीश्रीलंकाटीम इंडियावायरल वीडियो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या