ICC World Cup 2019: इमरान ताहिर ने झटके 4 विकेट, कप्तान ने तारीफ में कह दी ये बात

मैन ऑफ द मैच ताहिर (29 रन पर चार विकेट) और क्रिस मौरिस (13 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम 125 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में 28.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

By भाषा | Updated: June 16, 2019 15:32 IST

Open in App

विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने के बाद राहत महसूस कर रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने गेंदबाजों विशेषकर इमरान ताहिर की सराहना करते हुए कहा कि इस लेग स्पिनर ने अकेले दम पर टीम को मजबूत कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा विश्व कप में अपना पांचवां मैच खेलते हुए शनिवार रात नौ विकेट से पहली जीत दर्ज की।

मैन ऑफ द मैच ताहिर (29 रन पर चार विकेट) और क्रिस मॉरिस (13 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम 125 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में 28.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

डुप्लेसिस ने मैच के बाद कहा, ‘‘मौरिस और ताहिर ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की क्योंकि उन्हें विकेट मिले। उसने (ताहिर ने) बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने की अपनी क्षमता से पिछले दो साल में अकेले दम पर हमें मजबूत टीम बना दिया। इमरान हमेशा से विशेष रहा है, विशेषकर इस तरह की पिच पर जो स्पिन के अनुकूल नहीं थी।’’

कप्तान ने हालांकि कहा कि उनकी टीम के पास राहत की सांस लेने का समय नहीं है क्योंकि टीम को विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि इससे टीम के प्रत्येक सदस्य का मनोबल बढ़ेगा। हमें प्रत्येक मैच जीतना होगा। लेकिन आज का मैच सही दिशा में अच्छा कदम रहा।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपइमरान ताहिरफाफ डु प्लेसिसदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या