महिला एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर टीम

Womens Twenty20 Asia Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: June 07, 2018 5:30 PM

Open in App

कुआलालंपुर, सात जून। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान 107 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 7 गेंद शेष रहते ही 110 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

बांग्लादेश ने किया था उलटफेर

टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह तीसरी जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को सात विकेट से हरा दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम की यह पहली हार थी। भारतीय टीम को पहली बार महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैचों में थाईलैंड और मलेशिया के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी।

भारत ने 7 गेंद शेष रहते लक्ष्य को किया हासिल

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका से मिले 108 रनों के लक्ष्य को शीर्ष और मध्यक्रम की बल्लेबाजों की उम्दा पारियों की मदद से सात गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 110 रन बनाकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाजों मिताली राज (23) और स्मृति मंधाना (12) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। ये दोनों हालांकि जब पवेलियन लौटी तो 11 .2 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 55 रन था।

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंद में दो चौकों की मदद से 24 रन बनाए। हरमनप्रीत जब पवेलियन लौटी तो भारत का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन था। वेदा कृष्णमूर्ति (29) और अनुजा पाटिल (19) ने इसके बाद 32 गेंद में 40 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया।

श्रीलंका ने सात विकेट गंवाकर बनाए 107 रन

इससे पहले श्रीलंका की कप्तान शशिकला सिरिवर्धने का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और सात विकेट पर 107 रन ही बना सकी। हसिनी परेरा ने 43 गेंद में सर्वाधिक 46 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके मारे। सलामी बल्लेबाज यशोदा मेंडिस ने भी 39 गेंद में 27 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सकी।

फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में पाक पर दर्ज करनी होगी जीत

भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों के फिलहाल चार-चार मैचों में छह-छह अंक हैं। लेकिन हालांकि प्लस 2.709 की रन रेट के साथ शीर्ष पर चल रहा है। फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को शनिवार को अपने अंतिम मैच में हर हाल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराना होगा।

टॅग्स :भारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या