IPL 2024: रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा से आगे निकले, अब ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड पर नजर, आईपीएल इतिहास के पहले स्पिनर जिसने ऐसा कारनामा किया

अश्विन ने एक खास उपलब्धि हासिल की। वह आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ में 20 या अधिक विकेट लेने वाले इतिहास के तीसरे गेंदबाज बन गए। इससे पहले ड्वेन ब्रावो और मोहित शर्मा ही ऐसा कर सके थे। अश्विन के पास अब आईपीएल के नॉकआउट दौर में 23 मैचों में 21 विकेट हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 24, 2024 01:00 PM2024-05-24T13:00:00+5:302024-05-24T13:01:26+5:30

IPL 2024 Ravichandran Ashwin most wickets by a spinner in the playoffs SRH vs RR Ravindra Jadeja | IPL 2024: रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा से आगे निकले, अब ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड पर नजर, आईपीएल इतिहास के पहले स्पिनर जिसने ऐसा कारनामा किया

अश्विन आईपीएल में प्लेऑफ़ में 20 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर हैं

googleNewsNext
Highlightsरविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़कर एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैंअश्विन के पास अब आईपीएल के नॉकआउट दौर में 23 मैचों में 21 विकेट हैंवह आईपीएल में प्लेऑफ़ में 20 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी हैं

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को एलिमिनेटर में आरसीबी पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़कर एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।  बुधवार (23 मई) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को मिली जीत के बाद अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था। अश्विन ने इस मैच में चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और दो विकेट लिए। अनुभवी भारतीय स्पिनर ने रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल के बड़े विकेट लिए, जबकि अपने स्पेल में एक भी चौका नहीं लगने दिया।

इस मैच में अश्विन ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की। वह आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ में 20 या अधिक विकेट लेने वाले इतिहास के तीसरे गेंदबाज बन गए। इससे पहले ड्वेन ब्रावो और मोहित शर्मा ही ऐसा कर सके थे। अश्विन के पास अब आईपीएल के नॉकआउट दौर में 23 मैचों में 21 विकेट हैं।  उन्होंने प्लेऑफ़ में एक स्पिनर द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने का रवींद्र जड़ेजा (19) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह आईपीएल में प्लेऑफ़ में 20 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी हैं। इतिहास। 

इस लिस्ट में अश्विन से आगे सिर्फ ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने आईपीएल में प्लेऑफ़ में 19 मुकाबलों में 28 विकेट लिया है। भारत के मोहित शर्मा 10 प्लेऑफ मैच में 20 विकेट ले चुके हैं। अश्विन ने 2010 और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की तरफ से खेलते हुए दो आईपीएल खिताब जीते हैं।  उन्होंने 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015 में सीएसके और 2020 और 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्लेऑफ में खेला है।  2022 और 2024 में वह राजस्थान के लिए खेलते हुए नॉकआउट चरण में पहुंचे। 

बता दें कि  राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालिफायर मैच आज खेला जाएगा। शुक्रवार रात एमए चिदंबरम स्टेडियम में जीतने वाली टीम  फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। राजस्थान रॉयल्स एलिमिनेटर में आरसीबी को हराकर यहां पहुंची है, वहीं केकेआर से क्वालिफार-1 में हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फाइनल में जगह बनाने का ये दूसरा मौका है।

Open in app