USA vs Bang T20I Score 2024: 'भारत और पाकिस्तान' ने मिलकर बांग्लादेश को कूटा, अमेरिका ने 3 मैच की सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, विश्व कप से पहले रचा इतिहास

United States vs Bangladesh, 2nd T20I Score 2024: भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से खेल चुके खिलाड़ी अमेरिका में हाथ आजमा रहे हैं। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 24, 2024 11:08 AM2024-05-24T11:08:38+5:302024-05-24T14:29:38+5:30

United States vs Bangladesh, 2nd T20I Score 2024 US won by 6 runs unassailable lead 2-0 in 3 match before home World Cup Ali Khan PoTM | USA vs Bang T20I Score 2024: 'भारत और पाकिस्तान' ने मिलकर बांग्लादेश को कूटा, अमेरिका ने 3 मैच की सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, विश्व कप से पहले रचा इतिहास

file photo

googleNewsNext
HighlightsUnited States vs Bangladesh, 2nd T20I Score 2024: अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल भारत के गुजरात में जन्मे हैं।United States vs Bangladesh, 2nd T20I Score 2024: पटेल ने 38 गेंद में 42 रन की पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 4 चौके हैं।United States vs Bangladesh, 2nd T20I Score 2024: अमेरिका में हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले इतिहास रच दिया।

United States vs Bangladesh, 2nd T20I Score 2024: 'भारत और पाकिस्तान' के खिलाड़ी ने अमेरिका को जीत दिला दी। बांग्लादेश को 6 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। तीसरा और अंतिम मैच 25 मई को खेला जाएगा। अमेरिका में हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि अमेरिका में कई देश के खिलाड़ी खेलते हैं। भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से खेल चुके खिलाड़ी अमेरिका में हाथ आजमा रहे हैं। अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल भारत के गुजरात में जन्मे हैं। अमेरिका के लिए खेल रहे हैं।

दूसरे मैच पटेल ने कप्तानी पारी खेली। पटेल ने 38 गेंद में 42 रन की पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 4 चौके हैं। पाकिस्तान में जन्मे अली खान कल मैच के हीरो रहे। 3.3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच पर कब्जा किया। संयुक्त राज्य अमेरिका ने अगले महीने अपने घरेलू विश्व कप से पहले शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दूसरी चौंकाने वाली जीत हासिल की।

एक गेम शेष रहते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। साबित करते हुए कि मंगलवार की पांच विकेट की जीत कोई संयोग नहीं था। मोनांक पटेल की अगुवाई वाली अमेरिकी टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू में बांग्लादेश को 138 रन पर आउट हो गई। पटेल (42) और स्टीवन टेलर (31) ने मेजबान टीम को मजबूत शुरुआत दी।

एरोन जोन्स ने 35 रन का योगदान दिया। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (36) और शाकिब अल हसन (30) ने बांग्लादेश को लक्ष्य का पीछा करने पर मजबूर किया। तीन गेंद शेष रहते ही ढेर हो गई। अली खान ने डेथ ओवरों में तीन विकेट लेकर खेल अपने ओर मोड़ लिया। पटेल ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में और खासकर आखिरी पांच ओवरों में गेंदबाजी की।

सही समय पर विकेट हासिल किए। मुझे लगता है कि अगर हम (शनिवार को) जीतते हैं और विश्व कप से पहले आत्मविश्वास हासिल करेंगे। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि बांग्लादेश एक स्तरीय टीम के खिलाफ लगातार हार के बाद आत्मनिरीक्षण करेगा। हमारे लिए बहुत निराशाजनक है।

पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज अली खान के आखिरी दो ओवरों में तीन विकेट की मदद से अमेरिका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को छह रन से हराकर आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश के खिलाफ सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पहले टी20 में पांच विकेट से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत अमेरिका ने दूसरा मैच भी जीतकर 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।

यह सीरीज अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये अहम है। खान ने आखिरी दो ओवरों में तीन विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर अमेरिका ने शानदार शुरुआत की। स्टीवन टेलर ने 28 गेंद में 31 और कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंद में 42 रन बनाये।

अमेरिका ने छह विकेट पर 144 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19 . 3 ओवर में 138 रन पर आउट हो गई। पारी की चौथी गेंद पर सौरभ नेत्रवलकर ने सौम्या सरकार को आउट किया। नेत्रवलकर ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये। बांग्लादेश ने नौ ओवर बाकी रहते तीन विकेट पर 78 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करके अमेरिका को जीत पहुंचाया।

Open in app