महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मैच में बुधवार (8 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स का सामना मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी से हुआ, जिसमें वेलोसिटी ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेलोसिटी ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
मैच की पहली पारी में ट्रेलब्लेजर्स की शुरुआत खराब रही और टीम को 15 रन के योग पर स्मृति मंधाना (10) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद सूजी बेट्स ने 26, जबकि हरलीन देओल ने 43 रन की पारी खेली। टीम ने जब 100 रन पूरे किए, तब तक 17.3 ओवरों का खेल पूरा हो चुका था। ट्रेलब्लेजर्स के पास 6 विकेट शेष थे, लेकिन गेंदें महज 15 ही। यहां से हरलीन देओलर और भारती फूलमाली (2) के रूप में उसे दो और झटके लगे और ट्रेलब्लेजर्स 112 रन से आगे नहीं जा सकी। विपक्षी टीम की ओर से एकता बिष्ट और अमीलिया केर्र को 2-2, जबकि शिखा पांडे और शुश्री प्रधान को 1-1 सफलता हाथ लगी।
आसान टारगेट का पीछा करते हुए वेलोसिटी ने हेली मैथ्यूज (5) के रूप में 25 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद शेफाली वर्मा ने 34, जबकि डेनियल व्याट ने 46 रन की पारी खेली। हालांकि इस टीम की चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल सकीं, लेकिन वेलोसिटी ने 2 ओवर शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। ट्रेलब्लेजर्स की ओर से दीप्ति शर्मा को 4 विकेट मिले। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और हरलीन देओल को 1-1 सफलता मिली।
टीमें:
वेलोसिटी: डेनियल वायट, हेली मैथ्यूज, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, एसडी प्रधान, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), शिखा पाण्डेय, एमिलिया केर, एस वर्मा देवी, एकता बिष्ट, कोमल जांजड़।
ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), सूजी बेट्स, हरनील देओल, दीप्ति शर्मा, स्टीफनी टेलर, डयालान हेमलता, रवि कल्पना (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, शकीरा सलमान, बी फुलमाली, राजेश्वरी गायकवाड़।