Will Young-Tom Latham Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 2 शतक?, दुनिया की 5वीं जोड़ी, देखिए सूची...

Will Young-Tom Latham PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ विल यंग के बाद टॉम लैथम ने धमाल कर दिया और शतक कूट डाले।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 19, 2025 18:58 IST

Open in App
ठळक मुद्देWill Young-Tom Latham PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: विल यंग 107 रन बनाकर आउट हुए। Will Young-Tom Latham PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: टॉम लैथम चौके और छक्के की बारिश कर रहे हैं। Will Young-Tom Latham PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: दोनों खिलाड़ी शतक लगाकर चौथे और 5वें खिलाड़ी बन गए।

Will Young-Tom Latham PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में रनों की बारिश हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी मैच में एक पारी में दो शतक लगाने वाले दुनिया की 5वीं जोड़ी है। पाकिस्तान के खिलाफ विल यंग के बाद टॉम लैथम ने धमाल कर दिया और शतक कूट डाले। दोनों खिलाड़ी शतक लगाकर चौथे और 5वें खिलाड़ी बन गए। यंग शतक लगाने वाले चौथे कीवी खिलाड़ी बन गए। यंग 107 रन बनाकर आउट हुए। लैथम भी चौके और छक्के की बारिश कर रहे हैं। 

Will Young-Tom Latham PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में एक टीम की पारी में शतक-

वीरेंद्र सहवाग (126) और सौरव गांगुली (117*) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2002

क्रिस गेल (101) और ड्वेन ब्रावो (112*) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006

शेन वॉटसन (136*) और रिकी पोंटिंग (111*) बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009

शाकिब अल हसन (114) और महमूदुल्लाह (102*) बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ़, 2017

विल यंग (107) और टॉम लैथम (100*) बनाम PAK, कराची, 2025।

चैंपियंस ट्रॉफी में यंग ने कमाल कर दिया। इस दौरान 113 गेंद का सामना किया और 12 चौके और 1 छक्का मारा। पाकिस्तान के सभी गेंदबाज की जमकर खबर ली।न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले शतकवीर बने।

सलामी बल्लेबाज विल यंग और कप्तान टॉम लाथम के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने मेजबान और गत चैम्पियन पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बुधवार को पांच विकेट पर 320 रन बनाये। ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंद में 61 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई न्यूजीलैंड टीम ने 17वें ओवर में तीन विकेट 73 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद यंग (113 गेंद में 107 रन) और लाथम (104 गेंद में 118 रन) ने चौथे विकेट के लिये 118 रन की साझेदारी की। 

Will Young PAK vs NZ Live Score, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का शतक

145* - नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004

102* - क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फ़ाइनल

100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017

100* - विल यंग बनाम PAK, कराची, 2025।

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटॉम लैथमपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या