WI VS PAK 2025: वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगे, खेलना है तो खेलो नहीं तो जाओ?, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को वेस्टइंडीज ने दिया झटका, आईसीसी बैठक में किया खारिज

WI VS PAK 2025: पाकिस्तान की टीम अगले महीने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2025 20:59 IST

Open in App
ठळक मुद्देटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच एक, तीन और चार अगस्त को होने हैं।एकदिवसीय मैच आठ 10 और 12 अगस्त को खेले जाएंगे। सुमैर अहमद को सूचित किया कि वनडे सीरीज को टी20 मैचों से नहीं बदलेंगे।

WI VS PAK 2025: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आगामी द्विपक्षीय सीरीज के कार्यक्रम या प्रारूप में बदलाव करने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज कर दिया है। पाकिस्तान की टीम अगले महीने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच एक, तीन और चार अगस्त को होने हैं।

जबकि एकदिवसीय मैच आठ 10 और 12 अगस्त को खेले जाएंगे। पीसीबी सूत्र ने बताया कि वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगापुर में आईसीसी बैठक के दौरान पीसीबी के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) सुमैर अहमद को सूचित किया कि वे वनडे सीरीज को टी20 मैचों से नहीं बदलेंगे।

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज बोर्ड से तीन वनडे मैच रद्द करके टी20 श्रृंखला को पांच या छह मैचों तक बढ़ाने का अनुरोध किया था। पीसीबी सूत्र ने बताया, ‘‘वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगापुर में पीसीबी को स्पष्ट रूप से बता दिया की श्रृंखला के कार्यक्रम या प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा। यह अब पीसीबी पर निर्भर करता है कि वे दौरा करना चाहते हैं या नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारी अपनी बात पर अड़े थे। उन्होंने फ्लोरिडा में टी20 मैचों और त्रिनिदाद में वनडे मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू कर दी थी।’’ सूत्र ने बताया कि अब अगला कदम उठाना पीसीबी पर है क्योंकि उसने अभी तक वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की है।

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसीसिंगापुरपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या