गेंदबाजों ने भारत ए को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, मेजबान वेस्टइंडीज ए का स्कोर पांच विकेट 126 रन

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के मेजबान के फैसले को गलत साबित करते हुए सिराज ने सलामी बल्लेबाज जेरेमी सोलोजानो (9) और मोंटसिन हाज (16) को सस्ते में आउट कर दिया।

By भाषा | Updated: July 24, 2019 23:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दबदबा बना लिया।तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर शाहबाज नदीम ने मेजबान टीम के पांच विकेट 126 रन पर निकाल दिए।

नार्थ साउंड, 24 जुलाई। भारत ए ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दबदबा बना लिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर शाहबाज नदीम ने मेजबान टीम के पांच विकेट 126 रन पर निकाल दिए।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के मेजबान के फैसले को गलत साबित करते हुए सिराज ने सलामी बल्लेबाज जेरेमी सोलोजानो (9) और मोंटसिन हाज (16) को सस्ते में आउट कर दिया। शिवम दुबे ने कप्तान शामार ब्रूक्स (12) को पवेलियन भेजा। उनका कैच रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे लपका जो भारत की सीनियर टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं।

नदीम ने रोस्टन चेस (25) और जाहमार हैमिल्टन (16) को आउट किया। वेस्टइंडीज ए के पांच विकेट 97 रन पर गिर गए थे। इसके बाद राहकीम कार्नवाल (नाबाद 15) और जर्मेन ब्लैकवुड (नाबाद 29) ने टीम को 100 के पार पहुंचाया।

इससे पहले इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ए को 4-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया था। भारत ए ने पहले तीन मैचों को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी। इसके बाद चौथे मैच में वेस्टइंडीज ए ने भारत ए को मात दी, लेकिन पांचवें मैच में फिर भारत ने जीत दर्ज की।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजमोहम्मद सिराज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या