मुंबई : समृति मंधाना दुनिया की सबसे लोकप्रिय महिला क्रिकेटरों में से एक है । उन्होंने इस सफलता को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है । आज स्मृति मंधाना का जन्मदिन है और आज यह उम्दा महिला क्रिकेटर 25 साल की हो गई हैं । स्मृति का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था । उन्होंने अपने छोटे से करियर में काफी कमाल की पारियां खेली है। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में भारत की ओर से वनडे और टी-20 टीम में डेब्यू कर लिया था । बाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज अब टीम में सीनियर मेंबर है वैसे स्मृति कि सोशल मीडिया पर भी फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी है।
जब फैन ने पूछा था , लव या अरेंज्ड मैरिज
स्मृति से जुड़ा एक किस्सा है , जो काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था । दरअसल बीते साल विराट नाम के एक यूजर ने उनसे पूछा था कि आप लव मैरेज करेंगी या अरेंज । इस पर स्मृति मंधाना ने भी मजेदार जवाब दिया था । उनके इस जवाब के फैंस भी कायल हो गए थे । तब स्मृति ने कहा था कि वह लव रेंज्ड करेंगी । मतलब महिला क्रिकेटर पहले प्यार करेंगी और उसके बाद दोनों परिवारों की मर्जी से अरेंज मैरिज करेंगी ।
इसी दौरान एक फैन ने तो उन्हें शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया था । ट्विटर यूजर ने लिखा था-क्या आप मुझसे शादी करेंगी । मेरे पास 5 एकड़ कृषि भूमि है,एक सुंदर घर है जिसमें बगीचा है,एक बाइक है और आपके लिए बेहद प्यार है।
करियर में खेले 81 टी-20
स्मृति मंधाना के अब तक के करियर की बात करें तो मंदाना ने तीन टेस्ट 15 एकदिवसीय और 81 T20 इंटरनेशनल खेले हैं । खेल के सबसे पुराने प्रारूप में उनके बल्ले से 167 आए हैं । वनडे फॉर्मेट में वह 2253 रन बना चुकी है । वहीं T20 में 1901 रन बनाए हैं । 22 साल की उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी कर उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया था । स्मृति महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे।