इंग्लैंड में स्मृति मंधाना का जलवा, पहले अंग्रेज खिलाड़ी को सिखाई हिंदी, फिर खेली तूफानी पारी

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने किया सुपर लीग में इंग्लैंड की कप्तान कीथर नाइट को हिंदी के मजेदार टिप्स दिए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 26, 2018 16:11 IST

Open in App

लंदन, 26 जुलाई: इंग्लैंड की किया सुपर लीग टी20 में खेलने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं स्मृति मंधाना ने अपने पहले ही मैच में जोरदार प्रदर्शन किया है। मंधाना ने इस लीग में वेस्टर्न स्टोर्म के लिए खेले अपने पहले मैच में कप्तान हीथर नाइट के साथ शानदार साझेदारी के दौरान उन्हें हिंदी भी सिखाई।

23 जुलाई को खेले गए मैच में मंधाना ने 20 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए जबकि कप्तान हीथर नाइट ने 62 गेंदों में 97 रन की जोरदार पारी खेलते हुए स्टोर्म को जीत दिलाई।

इन दोनों ने यॉर्कशर डायमंड्स के 162/5 के स्कोर के जवाब में दूसरे विकेट के लिए 80 रन की शानदार साझेदारी करते हुए वेस्टर्न स्टोर्म को 27 गेंदें बाकी रहते ही 8 विकेट से जोरदार जीत दिला दी।

पढ़ें: आईसीसी ने शेयर किया दो साल के बच्चे का वीडियो, बैटिंग देख उड़ जाएंगे होश!

इस मैच में जीत के बाद इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाली हीथर नाइट ने मंधाना के साथ अपनी साझेदारी का अनुभव साझा करते हुए एक मजेदार वाकये के बारे में बताया। नाइट ने कहा कि मंधाना के साथ बैटिंग करने में मजा आया और उन्होंने स्मृति से बीच की साझेदारी को हिंदी में क्या कहते है सीखा।

 

पढ़ें: खराब कार्यक्रम पर भड़के सहवाग, कहा, 'भारत न खेले एशिया कप, खिलाड़ियों की थकान से पाकिस्तान को होगा फायदा'

नाइट ने ट्वीट किया, 'मंधाना के साथ बैटिंग करना मजेदार था। उसने मुझे सिखाया कि मिड पार्टनरशिप को हिंदी में क्या कहते हैं।'नाइट ने बताया, वह अंग्रेजी में रन के लिए बुलान में अटक रही थीं, 'तो मैंने पूछा कि 'यस' को हिंदी में क्या कहते हैं।' 

मंधाना ने कहा, 'मेरे लिए अंग्रेजी में रन के लिए बुलाना मुश्किल हो रहा था क्योंकि हम हिंदी में बुलाते रहे हैं। इसलिए मैं उन्हें बता रही थी कि 'हां' का मतलब यस है। तो उन्होंने कहा, चिंता मत करो, मैं इस आवाज पर दौड़ पड़ूंगी।'

मंधाना की बैटिंग की तारीफ करते हुए नाइट ने कहा, 'स्मृति मंधाना की क्षमता की झलक इस मैच में दिखी। वह गेंद को इतनी सफाई से मार रही थीं, कि मुझे सिर्फ सहायक की भूमिका निभानी थीं।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :स्मृति मंधानाआईसीसीइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या