कोरोना वायरस की वजह से जब दुनिया थम सी गई है तो बीसीसीआई ने भी सरकार के दिशानिर्देशों को मानते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजियां फैंस के लिए खिलाड़ियों के फनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करके उनका मनोरंजन कर रही है। ऐसा ही एक वीडियो चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेयर किया है जिसमें एमएस धोनी को सुरेश रैना की टांग खिंचाई करते देखा जा सकता है।
जब धोनी ने की सुरेश रैना की टांग खिंचाई
ये वीडियो इस साल मार्च में सीएके के ट्रेनिंग कैंप के दौरान का है जिसमें रैना और धोनी की मुलाकात हुई थी। रैना से मिलने पर धोनी उन्हें गले लगाते हैं और साथ ही ये भी याद दिलाते हैं कि उनकी दाढ़ी सफेद हो गई है, जिसके बाद वे दोनों खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं।
सीएसके ने रैना और धोनी का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आसमान की तरह! एमएस धोनी, सुरेश रैना #WhistlePodu।'
सीएसके के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी ट्रेनिंग के दौरान काफी जुनून में नजर आए थे, जबकि वह लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे थे।
धोनी पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। उन्हें आईपीएल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस लीग के स्थगित होने से उनका इंतजार लंबा हो गया है।