महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांच आचरेकर का मंगलवार (02 जनवरी) को मुंबई में 87 वर्ष का निधन हो गया। आचरेकर को ही क्रिकेट इतिहास के महानतम क्रिकेटरों में शुमार सचिन के करियर को संवारने का श्रेय जाता है। सचिन के अलावा अजीत अगरकर, विनोद कांबली, चंद्रकांत पंडित और प्रवीण आमरे जैसे कई स्टार क्रिकेटरों को भी कोचिंग दी।
प्रसिद्ध टीवी कमेंटेटर हर्षा भोगले ने सचिन और आचरेकर के रिश्ते को लेकर ट्विटर पर एक ऐसी घटना का जिक्र किया है जो दिखाता है कि आचरेकर अपने इस प्रिय शिष्य का किस कदर ख्याल रखते थे।
हर्षा भोगले ने सचिन के बचपन की घटना की जानकारी देते हुए लिखा है कि जब एक बार वह 14 साल के सचिन का इंटरव्यू लेने गए थे तो आचरेकर ने उन्हें डांट दिया था क्योंकि उनका मानना था कि ज्यादा तवज्जो मिलने से सचिन बिगाड़ सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर अपने कोच और गुरु रहे आचरेकर के अंतिम संस्कार में भावुक नजर आए और उन्हें कंधा देते हुए शिष्य का कर्तव्य निभाया। सचिन ने अपने गुरु को संस्कार देते हुए कहा था, 'वेल प्लेड सर, आप जहां भी हैं, वहां और सिखाते रहें। आपकी मौजदूगी से स्वर्ग में भी क्रिकेट धन्य होगा''