WI vs Eng 2023: वेस्टइंडीज की शानदार जीत, इंग्लैंड को 10 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त, किंग की कमाल की पारी, 52 गेंद और 82 रन, 13 चौके और छक्के

West Indies vs England, 2nd T20I 2023: शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 10 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 15, 2023 11:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देतीसरा मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा। 8 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।प्लेयर ऑऱ द मैच घोषित किया गया।

West Indies vs England, 2nd T20I 2023: वेस्टइंडीज ने शानदार कमबैक किया है। एकदिवसीय मैच में 2-1 से इंग्लैंड को हराने के बाद टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 10 रन से हराया। तीसरा मैच 16 दिसंबर को खेला जाएगा। 

ब्रैंडन किंग ने शानदार पारी खेली, 52 गेंद में 82 नाबाद रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। प्लेयर ऑऱ द मैच घोषित किया गया। किंग के नाबाद अर्धशतक और अलजारी जोसेफ की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 10 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई।

इंग्लैंड ने टॉस जीत कर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और जल्द ही उसका स्कोर 4 विकेट पर 54 रन कर दिया। सलामी बल्लेबाज किंग ने ऐसे में 52 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए जबकि कप्तान रोवमैन पावेल ने 28 गेंद पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाए जिससे वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 176 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पावेल ने सैम कुरेन के एक ओवर में चार छक्के और एक चौका जड़ा। किंग ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और टाइमल मिल्स ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट पर 166 रन ही बना पाई। उसकी तरफ सैम कुरेन ने सर्वाधिक 50 रन का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज की तरफ से जोसेफ ने 39 रन देकर तीन और अकील हुसैन ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 66 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इंग्लैंड को अंतिम ओवर में 28 रन की जरूरत थी और उसने रसेल के इस ओवर में 17 रन बनाए।

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसीजोस बटलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या