आस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट में कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं वेड : क्लार्क

By भाषा | Updated: December 10, 2020 13:54 IST

Open in App

मेलबर्न, 10 दिसंबर पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड फिटनेस समस्याओं से जूझ रही आस्ट्रेलियाई टीम के लिये भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं ।

आस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण बाहर हैं जबकि विल पुकोवस्की को सिर में चोट लगी है । जो बर्न्स फार्म में नहीं है ।

क्लार्क ने एएपी से कहा ,‘‘ कैमरन ग्रीन को चुनने पर वेड के लिये कोई और जगह तलाशनी होगी । उसे अंतिम एकादश में होना चाहिये , बल्लेबाजी क्रम कुछ भी हो । जरूरत पड़ने पर उससे पारी की शुरूआत कराई जा सकती है ।’’

वेड ने भारत के खिलाफ आखिरी दोनों टी20 में अर्धशतक जमाया । आस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पांचवें नंबर से ऊपर कभी बल्लेबाजी नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या