'विराट कोहली की सोच, सीमित ओवरों में धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता'

Virat Kohli and MS Dhoni: विराट का मानना है कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में कोई धोनी की जगह नहीं ले सकता

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 18, 2018 17:58 IST

Open in App

नई दिल्ली, 18 मार्च: प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच एकदूसरे के लिए सम्मान की तारीफ करते हुए इन दो सुपरस्टार क्रिकेटरों के बीच जो सौहार्द वह दुर्लभ है। राय ने ये भी कहा कि कोहली का मानना है कि अभी सीमित ओवरों की टीम में धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता है।

साथ ही राय ने उन खबरों का भी खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि धोनी को A+ कैटिगरी से बाहर किया गया है। राय ने कहा कि ये धोनी और कोहली ही थे जिन्होंने A+ कैटिगरी लाने का सुझाव दिया था। 

धोनी और विराट के रिश्ते पर विनोद राय ने कहा, 'इतने परस्पर आदर के साथ उनका सौहार्द कमाल का है। विराट धोनी की क्रिकेट की समझ का सम्मान करते हैं तो वहीं धोनी विराट की एक खिलाड़ी के तौर पर हासिल की जा रही उपलब्धियों का सम्मान करते हैं।'  (पढ़ें: खुलासा: धोनी ने खुद दी थी बीसीसीआई को 7 करोड़ वाले A+ ग्रेड की सलाह, फिर ऐसे हुए बाहर)

राय ने ये भी कहा कि कोहली उनसे धोनी के बारे में कहा कि वनडे टीम में अभी धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने कहा, 'वास्तव में विराट ने सीओए को बताया है कि उन्हें क्यों लगता है कि सीमित ओवर की वर्तमान टीम में धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता है।' (पढ़ें: IPL 2018: माही के फैन हुए बालाजी-बद्रीनाथ ने कहा, 'धोनी नई प्रतिभाओं को सामने लाने में माहिर')

उन्होंने कहा, 'कोहली को लगता है कि अभी धोनी से बेहतरीन विकेटकीपर कोई नहीं है। साथ ही इतने सालों की धोनी की क्रिकेट की समझ विराट के लिए किसी खजाने की तरह है। अभी धोनी में कितनी क्रिकेट बची है ये समय और उनका प्रदर्शन तय करेगा।' (पढ़ें: IPL 2018: माही के फैन हुए बालाजी-बद्रीनाथ ने कहा, 'धोनी नई प्रतिभाओं को सामने लाने में माहिर')

हाल ही में घोषित किए गए बीसीसीआई के नए सालाना करार के तहत कोहली को नए लाए गए शीर्ष A+ कैटिगरी में रखा गया है, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की वजह से धोनी को A कैटिगरी में रखा गया है, जिससे उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। (पढ़ें: (पढ़ें: कुलदीप यादव ने धोनी को दिया अपनी सफलता का श्रेय, कोहली के बारे में कही ये बातें')

धोनी और कोहली को वर्तमान में श्रीलंका में खेली जा रही तीन देशों की निदाहास टी20 ट्राई सीरीज से आराम दिया गया है। 

टॅग्स :विराट कोहलीएमएस धोनीविनोद रायवनडेक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या