IPL 2018: माही के फैन हुए बालाजी-बद्रीनाथ ने कहा, 'धोनी नई प्रतिभाओं को सामने लाने में माहिर'

MS Dhoni: बालाजी ने कहा है कि धोनी के अंदर नई प्रतिभाओं को सामने लाने की क्षमता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 16, 2018 05:04 PM2018-03-16T17:04:42+5:302018-03-16T17:04:42+5:30

IPL 2018: MS Dhoni has capabilities to produce new cricketers, says Balaji and Badrinath | IPL 2018: माही के फैन हुए बालाजी-बद्रीनाथ ने कहा, 'धोनी नई प्रतिभाओं को सामने लाने में माहिर'

एमएस धोनी

googleNewsNext


क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में शुमार रहे एमएस धोनी इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। चेन्नई की टीम स्पॉट फिक्सिंग बैन की वजह से दो साल बाद इस सीजन से वापसी कर रही है। धोनी ने बैन से पहले लगातार आठ सालों तक चेन्नई की कप्तानी की और दो बार उसे खिताब जिताया। अब एक बार फिर से धोनी चेन्नई की कप्तानी के लिए तैयार हैं। 

धोनी को एक ऐसे कप्तान के तौर पर जाना जाता है जो युवा प्रतिभाओं को सामने लाते हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स से आर अश्विन, मनप्रीत गोनी, संदीप त्यागी, मनप्रीत गोनी और मोहित शर्मा जैसे कई गेंदबाज शामिल हैं। 

'धोनी नैसर्गिक कप्तान, नए खिलाड़ियों को निखारने में माहिर'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि धोनी ऐसे कप्तान हैं जिनमें नए क्रिकेटरों को सामने लाने की क्षमता है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बालाजी ने कहा, 'धोनी ज्यादा दखल नहीं देते और तभी बागडोर संभालते हैं जब कोई गेंदबाज मुश्किल में होता है। वह आपको चुनौतियां देंगे और उन्हें समझने के लिए आपको अपनी क्षमता में रहकर समझने का समय देंगे। वह किसी गेंदबाज को ऐसा कुछ करने के लिए विवश नहीं करते जो उसकी स्टाइल नहीं है।'  

धोनी के साथ खेल चुके बालाजी ने कहा, 'इसे मैंने एक खिलाड़ी के तौर पर महसूस किया है। आपको मैदान में सबसे महानतम कप्तानों में से एक के द्वारा हैंडल किया जाएगा। धोनी आपको आजादी देंगे। साथ ही उनकी कप्तानी में आप खुद के अंदाज में खेलना सीखेंगे।'

चेन्नई की वर्तमान टीम में कई युवा गेंदबाज हैं, जिनमें शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एंगीडी और मार्क वुड जैसे गेंदबाज शामिल हैं। सीएसके के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने कहा, 'मुझे हैरानी नहीं होगी अगर धोनी की टीम से गोनी और मोहित जैसे कुछ और गेंदबाज सामने आते हैं।' बद्रीनाथ ने कहा, 'एमएस के अंदर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सामने लाने की क्षमता है। मोहित और गोनी जैसे खिलाड़ियों को धोनी ने निखारा। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर धोनी फिर से ऐसे ही और क्रिकेटरों को सामने लाएं।' 

इस साल चेन्नई के लिए पहली बार खेलने जा रहे अंबाती रायूडू ने भी धोनी की जमकर तारीफ की और कहा, 'वह बहुत सफल रहे हैं और भारत के लिए दो वर्ल्ड कप जीते हैं, एक कप्तान इससे ज्यादा और क्या कर सकता है। उनके पास सही खिलाड़ियों को चुनने और ड्रेसिंग रूम का मौहाल अनुकूल बनाए रखने की क्षमता है। वह पैदाइशी कप्तान हैं और ये गुण उनके अंदर नैसर्गिक है।'

Open in app