विराट कोहली फिर बने सबसे मूल्यवान ब्रैंड वैल्यू वाले सेलेब्रिटी, रोहित से 10 गुना ज्यादा, अक्षय और शाहरुख को भी पछाड़ा

Virat Kohli: विराट कोहली ने देश के सर्वाधिक मूल्यवान ब्रैंड वैल्यू लिस्ट में एक बार फिर से बॉलीवुड के स्टार अक्षय, शाहरुख समेत कई सेलेब्स को पछाड़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 06, 2020 10:53 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली फिर बने देश के सर्वाधिक मूल्यवान ब्रैंड वैल्यू वाले सेलेब्रिटीकोहली ने इस लिस्ट में अक्षय, शाहरुख, दीपिका जैसे बॉलीवुड स्टार को पछाड़ा

क्रिकेट के मैदान पर झंडा गाड़ने वाले विराट कोहली का जलवा मैदान के बाहर भी कायम है और उनकी ब्रैंड वैल्यू साल दर साल बढ़ती जा रही है। एक हालिया स्टडी के मुताबिक, विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू में 2019 में 39 फीसदी का इजाफा हुआ।

ग्लोबल एडवायजरी फर्म, डफ ऐंड फेल्प्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में विराट कोहली 39 फीसदी बढ़कर 237.5 मिलियन डॉलर हो गई। 

इस स्टडी में भारत के सबसे ताकतवर सेलेब्रिटी ब्रैंड्स को उनके विज्ञापन करार की ब्रैं वैल्यू के आकलन के आधार पर रैंकिंग दी जाती है।  

कोहली लगातार तीसरे साल सबसे मूल्यवान ब्रैंड वैल्यू वाले सेलेब्रिटी 

कोहली ने इस स्टडी की लिस्ट में ब्रैंड वैल्यू के मामले में लगातार तीसरे स्थान शीर्ष स्थान हासिल किया है और वह बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहरुख खान से आगे हैं। 

अक्षय कुमार की ब्रैंड वैल्यू में भी 2019 में करीब 55.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और अब यह 104.5 मिलियन डॉलर है।

2019 में जमकर चला विराट कोहली का बल्ला

2019 का साल विराट कोहली के लिए एक और कामयाबी भरा वर्ष रहा और वह तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक 2455 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ये लगातार चौथा साल था जब विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

2019 में उन्होंने 7 इंटरनेशनल शतक जड़े और टेस्ट का उच्चतम स्कोर 254 रन भी बनाया। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भी पहुंची, जहां उसे न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली।

ब्रैंड वैल्यूएशन की टॉप-20 की लिस्ट में शामिल अन्य खिलाड़ी भी क्रिकेटर ही हैं। इनमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी 41.2 मिलियन डॉलर ब्रैंड वैल्यू के साथ 2018 के मुकाबले तीन अंक ऊपर नौवें स्थान पर हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर (25.1 मिलियन डॉलर) 2019 में 15वें और रोहित शर्मा (23 मिलियन डॉलर) 20वें स्थान पर रहे। 

Duff & Phelps सेलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू लिस्ट 2019:

1.विराट कोहली-237.5 मिलियन डॉलर2.अक्षय कुमार-104.5 मिलियन डॉलर3.दीपिका पादुकोण-93.5 मिलियन डॉलर3.रणवीर सिंह-93.5 मिलियन डॉलर5.शाहरुख खान-66.1 मिलियन डॉलर6.सलमान खान-55.7 मिलियन डॉलर7.आलिया भटट्-45.8 मिलियन डॉलर8.अमिताभ बच्चन-42.5 मिलियन डॉलर9.एमएस धोनी-41.2 मिलियन डॉलर10.आयुष्मान खुराना-40.3 मिलियन डॉलर11.ऋतिक रोशन-38.9 मिलियन डॉलर12.वरुण धवन-35.2 मिलियन डॉलर13.प्रिंयका चोपड़ा-32.2 मिलियन डॉलर14.रणबीर कपूर-27 मिलियन डॉलर15.सचिन तेंदुलकर-25.1 मिलियन डॉलर16.आमिर खान-24.9 मिलियन डॉलर17.टाइगर श्रॉफ-24.2 मिलियन डॉलर18.अनुष्का शर्मा-23.9 मिलियन डॉलर19.करीना कपूर-23.7 मिलियन डॉलर20.रोहित शर्मा-23 मिलियन डॉलर

टॅग्स :विराट कोहलीरोहित शर्माएमएस धोनीसचिन तेंदुलकरअक्षय कुमारदीपिका पादुकोणशाहरुख़ खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या