Border-Gavaskar Trophy 2024-25:  मैकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, देखें शेयडूल

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: मुकाबले 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक मैकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और सात से 10 नवंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जाने हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 28, 2024 11:55 AM2024-05-28T11:55:40+5:302024-05-28T11:57:12+5:30

Border-Gavaskar Trophy India A play two first-class matches against Australia A October 31 to November 3 Mackay's Great Barrier Reef Arena November 7 to 10 MCG | Border-Gavaskar Trophy 2024-25:  मैकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, देखें शेयडूल

file photo

googleNewsNext
HighlightsBorder-Gavaskar Trophy 2024-25: टेस्ट टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश करने का मौका मिलेगा।Border-Gavaskar Trophy 2024-25: 1991-92 सत्र के बाद पहली बार होगा जब इस प्रतिष्ठित सीरीज को पांच टेस्ट तक बढ़ाया गया है।Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय टीम 17 नवंबर से वाका मैदान पर आपस में टीम बनाकर तीन दिवसीय मैच खेलेगी।

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारत ‘ए’ इस साल के अंत में प्रतिष्ठित बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की। सीए ने कहा कि ये मुकाबले 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक मैकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और सात से 10 नवंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जाने हैं। इन अभ्यास मैचों से दोनों टीम के उभरते हुए खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश करने का मौका मिलेगा।

सीए के क्रिकेट संचालन और कार्यक्रम प्रमुख पीटर रोच ने कहा, ‘‘नवीनीकृत ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और एमसीजी में इन ए मैचों की मेजबानी इन ‘ए’ मैचों को महत्वपूर्ण दर्जा देती है और दोनों टीम के खिलाड़ियों को चयन के लिए दावा मजबूत करने का शानदार अवसर प्रदान करेगी।’’ भारतीय टीम 17 नवंबर से वाका मैदान पर आपस में टीम बनाकर तीन दिवसीय मैच खेलेगी।

भारत ने 2020-21 में अपने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ मैच खेले थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरुआती टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाला है। यह 1991-92 सत्र के बाद पहली बार होगा जब इस प्रतिष्ठित सीरीज को पांच टेस्ट तक बढ़ाया गया है।

रोच ने कहा, ‘‘उसका (श्रृंखला का) महिला वनडे के साथ-साथ चलना और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ बनाम भारत ‘ए’ के दो महत्वपूर्ण मैच होना हमारे प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छा होगा।’’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी लगभग उसी समय ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।

दोनों टीमों के बीच आठ दिसंबर को होने वाला दूसरा एकदिवसीय मैच दूसरे टेस्ट की तारीखों से टकरा सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने 2017 के बाद से बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। पिछली सभी चार सीरीज ऑस्ट्रेलिया 1-2 से हार चुका है जिसमें 2018-19 और 2020-21 में घरेलू मैदान पर दो सीरीज भी शामिल हैं। 

Open in app