वीडियो: 19 साल की उम्र में मुजीब उर रहमान ने किया निकाह, जमकर नाचे साथी खिलाड़ी

अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज मुजीब उर रहमान की वेडिंग पार्टी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 15, 2020 09:53 IST

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तानी गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने किया निकाह।महज 19 साल की उम्र में रचाई शादी।निकाह में जमकर नाचे साथी खिलाड़ी।

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने महज 19 साल की उम्र में शादी रचा ली है, जिसमें साथी खिलाड़ी ना सिर्फ शरीक हुए, बल्कि जमकर डांस भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पिछले साल अक्टूबर में की सगाई

मुजीब उर रहमान ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की थी, जिसके बाद वह आईपीएल 13 में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा भी रहे। हालांकि इस सीजन उन्हें सिर्फ 2 ही मैच खेलने के मौके मिले, जिसमें वह कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। 

मोहम्मद नबी समेत गुलबदीन नैब आए नजर

मुजीब उर रहमान के निकाह में मोहम्मद नबी समेत गुलबदीन नैब भी नजर आ रहे हैं, जिसमें ये खिलाड़ी पारंपरिक नृत्य करते दिख रहे हैं। सभी खिलाड़ी गोल घेरे में रहकर एक ही लय में डांस करते दिखे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।

मुजीब उर रहमान के प्रदर्शन पर एक नजर

28 मार्च 2001 को जन्मे मुजीब अफगानिस्तान की ओर से 1 टेस्ट 40 वनडे और 10 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने देश के लिए 89 विकेट झटके हैं। वहीं 18 आईपीएल मैचों में ये राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाज 17 शिकार कर चुका है। 

टॅग्स :अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तानगुलबदीन नायबमोहम्मद नबी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या