अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाइव मैच कब से और कहा देखें, जानिए

भारत ने आखिरी बार 2014 में खिताब पर कब्जा जमाया था। इस बार भी भारतीय टीम से फैंस को काफी उम्मीद हैं।

By विनीत कुमार | Published: January 13, 2018 6:13 PM

Open in App

पृथ्वी शॉ के नेतृत्व वाली अंडर-19 भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप-2018 में अपने अभियान का आगाज रविवार (14 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। यह मैच न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गानूई में खेले जाना है। वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही अंडर-19 भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं। भारत पूर्व में तीन बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुका है और आखिरी बार टीम ने 2014 में खिताब पर कब्जा जमाया था।

इस बार भी भारतीय टीम से फैंस को काफी उम्मीद हैं। मुंबई के हिमांशु राणा से लेकर कप्तान पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों पर प्रशंसकों की खास नजर होगी। बहरहाल, हम आपको बताते हैं कि ये मैच कब शुरू होगा और इसे कैसे देखा जा सकता है।

कब शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मैच

अंडर-19 वर्ल्ड कप का ये मैच 14 जनवरी को खेला जाना है। यह मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6.30 बजे शुरू होगा।

अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच कहां लाइव देखते हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव सुबह 6.30 बजे से देख सकते हैं।

ऑनलाइन ऐसे देखें अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला अंडर-19 वर्ल्ड कप का यह मैच  हॉटस्टार डॉट कॉम पर आप ऑनलाइन देख सकते हैं।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपपृथ्वी शॉराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या