अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान से तो सभी वाकिफ है लेकिन अब एक और क्रिकेटर अपने खेल से पूरी दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है। दरअसल, अफगानिस्तान के अंडर-19 क्रिकेटर बहीर शाह अपने शानदार बल्लेबाजी औसत के लिए चर्चा में आ गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि उनका बल्लेबाजी औसत महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा है।
बहीर ने अब तक सात फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 12 पारियों में 1096 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 121.77 है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।उन्होंने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में 256 रनों की नाबाद पारी खेली जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा डेब्यू में दूसरा सबसे बेहतरीन स्कोर है।
यही नहीं, बहीर इस फॉर्मेट में एक तिहरा शतक भी जमा चुके हैं और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के बाद ऐसा करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। आईसीसीक्रिकेट डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार बहीर ने उस पारी के बारे में बताया कि वह विकेट पर दो दिनों तक आराम से टिके रहे और यह उनके जिंदगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक है।
बहीर फिलहाल अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के सदस्य हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से शुरू हो रहा है।