अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाएगा यह बल्लेबाज, औसत डॉन ब्रैडमैन से भी है ज्यादा!

यह बल्लेबाज फिलहाल अंडर-19 वर्ल्ड कप में में अपना जौहर दिखाता नजर आएगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से शुरू हो रहा है।

By विनीत कुमार | Updated: January 10, 2018 14:34 IST

Open in App

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान से तो सभी वाकिफ है लेकिन अब एक और क्रिकेटर अपने खेल से पूरी दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है। दरअसल, अफगानिस्तान के अंडर-19 क्रिकेटर बहीर शाह अपने शानदार बल्लेबाजी औसत के लिए चर्चा में आ गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि उनका बल्लेबाजी औसत महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा है।

बहीर ने अब तक सात फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 12 पारियों में  1096 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 121.77 है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।उन्होंने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में 256 रनों की नाबाद पारी खेली जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा डेब्यू में दूसरा सबसे बेहतरीन स्कोर है।

यही नहीं, बहीर इस फॉर्मेट में एक तिहरा शतक भी जमा चुके हैं और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के बाद ऐसा करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं। आईसीसीक्रिकेट डॉट कॉम  वेबसाइट के अनुसार बहीर ने उस पारी के बारे में बताया कि वह विकेट पर दो दिनों तक आराम से टिके रहे और यह उनके जिंदगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक है।

बहीर फिलहाल अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के सदस्य हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से शुरू हो रहा है।

टॅग्स :अंडर19 वर्ल्ड कपअफगानिस्तानक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या