उमेश यादव ने किया कमाल, ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने आठवें भारतीय तेज गेंदबाज

Umesh Yadav: अफगानिस्तान के रहमत शाह को आउट करके उमेश ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए अपने 100 विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 15, 2018 16:57 IST

Open in App

नई दिल्ली. 15 जून: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के रहमत शाह को आउट करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। इस विकेट के साथ ही उमेश टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले आठवें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। इसके साथ ही उमेश कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान जैसे महान भारतीय तेज गेंदबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो गए।

2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 30 वर्षीय उमेश यादव को उस उपलब्धि तक पहुंचन में 37 टेस्ट का समय लगा और वह जहीर खान के साथ संयुक्त रूप से सबसे धीमे भारतीय गेंदबाज बन गए। साथ ही 30 साल 233 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल करते हुए वह 100 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय गेंदबाज बन गए, उनसे पहले ये रिकॉर्ड करसन घावरी (29 साल 310 दिन) के नाम था।

उमेश से पहले भारत के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले आखिरी पेसर थे मोहम्मद शमी, जो यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए थे। कुल मिलाकर उमेश कुमार ये उपलब्धि हासिल करने वाले 22वें भारतीय गेंदबाज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले पेसर

कपिल देव-434 विकेट (131 टेस्ट)जहीर खान-311 विकेट (92 टेस्ट)जवागल श्रीनाथ-236 विकेट ( 67 टेस्ट)इशांत शर्मा-236* विकेट (82 टेस्ट)मोहम्मद शमी-110 विकेट (30 टेस्ट)करसन घावरी-109 विकेट ( 39 टेस्ट)इरफान पठान -100 विकेट (29 टेस्ट)उमेश यादव -100 विकेट (37 टेस्ट)

टॅग्स :उमेश यादवअफगानिस्तानकपिल देव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या