साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के बीच लंदन में विश्व कप-2019 का पांचवां मुकाबला 2 जून को खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 21 रन से जीत दर्ज की। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 309 रन ही बना सका।
मैच की पहली पारी में बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और तमीम इकबाल (16) ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद सौम्य सरकार (42) भी चलते बने।
बांग्लादेश 75 रन तक अपने 2 विकेट खो चुका था। यहां से शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के बीच 142 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। शाकिब 84 गेंदों में 75, जबकि रहीम ने 80 गेंदों में 78 रन बनाए। इनके अलावा मोहम्मद मिथुन ने 21, जबकि मोसद्देक हुसैन ने 26 रन बनाए। वहीं मोहम्मद मिथुन ने 33 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर को 2-2 सफलता हाथ लगी।
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम और क्विंटन डी कॉक (23) के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद मार्करम ने फाफ डु प्लेसिस के साथ 53 रन जुटाए। मार्करम 56 गेंदों में 45, जबकि प्लेसिस 53 गेंदों में 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
डेविड मिलर (38), रासी वैन डेर डूसन (41) और जेपी ड्युमिनी (45) ने भी टीम के स्कोर में योगदान दिया, लेकिन साउथ अफ्रीका को हार से नहीं बचा सके। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान को 3, जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन को 2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने 1-1 शिकार किया।
टीमें:
बांग्लादेश:तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल डुमिनी, डेविड मिलर, आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।
02 Jun, 19 : 10:57 PM
बांग्लादेश ने दर्ज की जीत
साउथ अफ्रीका 50 ओवर के खेल तक 8 विकेट खोकर महज 309 रन ही बना सका। इसी के साथ बांग्लादेश ने मैच को 21 रन से अपने नाम कर लिया है।
02 Jun, 19 : 10:44 PM
साउथ अफ्रीका को आठवां झटका
47.1 ओवर में ड्युमिनी आउट। एनगिडी चोटिल हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका हार के करीब है।
02 Jun, 19 : 10:05 PM
साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका
39.1 ओवर में साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका लगा। वैन 38 गेंदों में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश जीत की तरफ दिख रहा है। साउथ अफ्रीका को 10 ओवर में 103 रन की दरकार। स्कोर- 228/5 (40)
02 Jun, 19 : 09:57 PM
जीत की तरफ बांग्लादेश
38 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका अपने 4 विकेट खो चुका है। रैन 35 गेंदों में 39 रन बना चुके हैं। टीम को 72 गेंदों में 108 रन की दरकार है। बांग्लादेश जीत की राह पर।
02 Jun, 19 : 09:45 PM
14 ओवर शेष
साउथ अफ्रीका की टीम ने 36 ओवर के खेल तक 205 रन बना लिए हैं। टीम 4 विकेट गंवा चुकी है। वैन डर 25, जबकि ड्युमिनी 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 126 रन की दरकार।
02 Jun, 19 : 09:09 PM
साउथ अफ्रीका 150 पार
मुर्तजा अपने पांचवें ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। दूसरी गेंद पर वैन ने डबल निकाला। अगली दो बॉल पर कोई रन नहीं। लास्ट दो गेंदों पर डबल। इस ओवर से कुल 7 रन। साउथ अफ्रीका- 154/3 (28)
02 Jun, 19 : 08:38 PM
मार्करम आउट
मार्करम 56 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट। इसी के साथ बांग्लादेश को दूसरी सफलता हाथ लगी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेविड मिलर आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका दबाव में। स्कोर- 105/2 (20)
02 Jun, 19 : 08:19 PM
बांग्लादेश का मैच में दबदबा
मशरफे मुर्तजा और शाकिब अल हसन 3-3 ओवर दे चुके हैं, लेकिन कोई भी सफलता हाथ नहीं लग सकी है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 246 रन की दरकार है। साउथ अफ्रीका- 85/1 (16)
02 Jun, 19 : 07:59 PM
बांग्लादेश को पहली सफलता
9.4 ओवर में बांग्लादेश को पहली सफलता हाथ लगी। क्विंटन डी कॉक आउट। विकेटकीपर रहीम द्वारा कैच ड्रॉप होने के बाद क्विंटन रन आउट हुए। उनके स्थान पर बल्लबेाजी के लिए फाफ डु प्लेसिस आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका- 51/1 (10)
02 Jun, 19 : 07:47 PM
8 ओवर समाप्त
साउथ अफ्रीका ने 8 ओवर के खेल तक बगैर किसी नुकसान के 39 रन बना लिए हैं। डिकॉक 19, जबकि मार्करम 20 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। जीत के लिए किसी ना किसी साउथ अफ्रीकन को शतक लगाना होगा।
02 Jun, 19 : 07:24 PM
टारगेट का पीछा करने उतरा साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक और एडन मार्करम बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। टीम ने पहले 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं।
02 Jun, 19 : 07:18 PM
बांग्लादेश ने बनाया वनडे इतिहास का अब तक का अपना सर्वोच्च स्कोर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रचते हुए अपने वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर खड़ा कर दिया। बांग्लादेश ने 2 जून को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 6 विकेट खोकर 330 रन बना डाले। इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2015 में 329 रन का स्कोर खड़ा किया था। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
02 Jun, 19 : 06:47 PM
बांग्लादेश ने बनाए 330 रन
बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 330 रन बनाए। इस दौरान टीम ने 6 विकेट गंवाए।
02 Jun, 19 : 06:23 PM
शाकिब-रहीम ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मुस्तफिकुर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन जोड़ इतिहास रच दिया। ये जोड़ी बांग्लादेश की ओर से विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
02 Jun, 19 : 06:14 PM
बांग्लादेश के 7 ओवर शेष
बांग्लादेश ने 43 ओवर के खेल तक 5 विकेट खोकर 256 रन बना लिए हैं। महमदुल्लाह 6, जबकि मोसद्देक 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को काफी हद तक थाम दिया है।
02 Jun, 19 : 06:00 PM
बांग्लादेश को चौथा झटका
बांग्लादेश की टीम को 39.4 ओवर में चौथा झटका लगा। मिथुन 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ताहिर को दूसरी सफलता। मिथुन के स्थान पर बल्लेबाजी के लिए महमुदल्लाह आ चुके हैं। बांग्लादेश- 244/4 (40)
02 Jun, 19 : 05:45 PM
इमरान ने तोड़ी साझेदारी
इमरान ताहिर ने आखिरकार शाकिब अल हसन का विकेट झटका। उन्होंने रहीम के साथ मिलकर 141 गेंदों में 142 रन की साझेदारी की। शाकिब 84 गेंदों में 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश- 222/3 (36)
02 Jun, 19 : 05:22 PM
बांग्लादेश के 200 पूरे
बांग्लादेश ने 32 ओवर के खेल तक बांग्लादेश ने 200 रन पूरे कर लिए हैं। शाकिब 65, जबकि रहीम 64 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ताहिर 5 ओवर में 32 रन देकर कोई सफलता हासिल नहीं कर सके हैं।
02 Jun, 19 : 05:05 PM
मुशफिकुर-शाकिब के बीच शतकीय साझेदारी
मुशफिकुर-शाकिब के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इन बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका को दबाव में ला दिया है। फिलहाल बांग्लादेश की पारी में 32 ओवरों का खेल शेष है। बांग्लादेश- 177/2 (28)
02 Jun, 19 : 04:50 PM
इमरान ताहिर का नया कारनामा
इमरान ताहिर बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में मैदान में उतरते ही 100 एकदिवसीय खेलने वाले अपने देश के दूसरे स्पिनर बन गए हैं। ताहिर से पहले सिर्फ निकी बोए ही ऐसे स्पिनर रहे हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 से अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
02 Jun, 19 : 04:36 PM
6.10 के रनरेट से खेल रहा बांग्लादेश
बांग्लादेश ने 21 ओवरों के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 36, जबकि मुशफिकुर 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश 6.10 के रनरेट से खेल रहा है।
02 Jun, 19 : 04:09 PM
14 ओवर समाप्त
बांग्लादेश ने 14 ओवर के खेल तक 85 रन बना लिए हैं। टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं। साउथ अफ्रीका ने अच्छा कमबैक किया है। फेहुलकवायो और क्रिस मॉरिस 1-1 शिकार कर चुके हैं।
02 Jun, 19 : 03:44 PM
साउथ अफ्रीका को पहली सफलता
मैच के 8.2 ओवर में फेहुलकवायो की गेंद पर तमीम इकबाल कैच आउट। इसी के साथ साउथ अफ्रीका को पहली सफलता हाथ लगी। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए शाकिब अल हसन आ चुके हैं। बांग्लादेश- 60/1 (9)
02 Jun, 19 : 03:40 PM
बांग्लादेश की शानदार बल्लेबाजी
बांग्लादेश ने 8 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 58 रन बना लिए हैं। सौम्य सरकार 35, जबकि तमीम इकाबल 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका सफलता की तलाश में।
02 Jun, 19 : 03:18 PM
साउथ अफ्रीका की कसी हुई गेंदबाजी
रबाडा को उनका दूसरा ओवर सौंपा गया। पहली दो गेंदों पर सिंगल। तीसरी बॉल डॉट। अगली दो गेंदों पर एक-एक रन। पांचवीं बॉल पर डबल। बांग्लादेश- 14/0 (4)
02 Jun, 19 : 03:04 PM
मैच शुरू
बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार और तमीम इकबाल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद लुंगी नगिडी के हाथों में। पहली बॉल डॉट। दूसरी गेंद पर तमीम ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। पांचवीं बॉल पर सरकार ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में चौका निकाला। बांग्लादेश- 5/0 (1)
02 Jun, 19 : 02:47 PM
दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम में क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल डुमिनी, डेविड मिलर, आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर को स्थान दिया गया है।
02 Jun, 19 : 02:41 PM
बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम में तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान को मौका मिला है।
02 Jun, 19 : 02:36 PM
साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है। बांग्लादेश की टीम में कोई भी चोटिल नहीं है, जो इस देश के लिए अच्छा संकेत है।