सहवाग से पृथ्वी शॉ की तुलना पर भड़के गंभीर, कहा- तय करना है लंबा सफर

पृथ्वी ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में पदार्पण करते हुए शतकीय पारी खेली थी।

By भाषा | Published: October 11, 2018 12:33 PM

Open in App

मुंबई, 11 अक्टूबर। भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को उनके पूर्व सलामी साझेदार वीरेंद्र सहवाग से इस युवा की तुलना करने से पहले दो बार सोचना चाहिए। पृथ्वी ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में पदार्पण करते हुए शतकीय पारी खेली थी।

गंभीर ने एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘जो भी पृथ्वी की तुलना सहवाग से कर रहा है, उसे तुलना करने से पहले दो बार सोचना चाहिए। आखिर में आपको किसी की तुलना किसी से नहीं करनी चाहिए। पृथ्वी ने अपना करियर अभी शुरू ही किया है और अभी उसे लंबा सफर तय करना है। मैं कभी भी तुलना में विश्वास नहीं करता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पृथ्वी अलग प्रतिभा का खिलाड़ी है और सहवाग की अपनी विशेषता है। पृथ्वी ने अभी अपना करियर शुरू किया है, जबकि सहवाग जैसा खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुका है।’’

गंभीर ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से वह (पृथ्वी) प्रभावशाली है। वह काफी प्रतिभाशाली है और इसलिए वह खेल रहा है। सबसे अहम चीज है कि उसे अपना टेस्ट करियर अच्छी तरह से शुरू किया है, लेकिन आगे उसे कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा।’’

टॅग्स :गौतम गंभीरपृथ्वी शॉवीरेंद्र सहवागभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या