एडीलेड टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने टीम मैनजमेंट को ऋषभ पंत पर भरोसा जताने को कहा है। मुरली कार्तिक ने उम्मीद जताई है कि ऋषभ पंत भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। मुरली कार्तिक के मुताबिक टीम इंडिया अपने दोनों ही विकेटकीपरों को मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि भारत साहा और पंत दोनों को ही प्लेइंग में शामिल कर सकता है। वहीं अनुभवी रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट से पहले टीम से नहीं जुड़ सकेंगे ऐसे में अभ्यास मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहने वाले साहा टीम प्रबंधन का विश्वास जीतने में नाकाम रहे है ऐसे में पंत को मौका मिलना तय है। पंत ने अभ्यास मैच में शतक लगाया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे (2018) पर भी एक शतकीय पारी खेली थी।
पितृत्व अककाश पर गये कप्तान विराट कोहली की जगह लोकेश राहुल को जगह मिलना तय है जबकि चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हुए मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज का दावा मजबूत है। करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे 36 साल के साहा की जगह टीम प्रबंधन अगले तीनों मैचों में पंत को आजमा सकता है । पंत का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में अगर अच्छा रहा तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में भी मौका मिलना तय है।