नस्लवाद पर बोले संगकारा, 'बच्चों को वास्तविक इतिहास पढ़ाओ, न कि इसका कोई छुपा हुआ संस्करण'

Kumar Sangakkara: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि नस्लवाद को खत्म करने के लिए जरूरी है कि बच्चों को इतिहास में बिना बदलाव किए वास्तविक इतिहास पढ़ाया जाए

By भाषा | Updated: July 23, 2020 16:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देनस्लवाद मिटाने के लिए जरूरी है कि बच्चों को इतिहास पढ़ाओ, जस का तस, जैसा इसे होना चाहिए: संगकाराअगर आपकी शिक्षा मूल्यों पर आधारित नहीं है और इसमें नैतिकता नहीं है तो आप मुश्किल में होंगे: संगकारा

नई दिल्ली:  श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने गुरुवार को नस्लवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि मूल्यों के बिना शिक्षा से भेदभाव नहीं रुकेगा। संगकारा ने कहा कि बदलाव तभी आ सकता है जब वास्तविक इतिहास की शिक्षा दी जाये और इसमें कुछ तथ्यों को छिपाया नहीं जाए।

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान पर अपने विचार रखते हुए संगकारा ने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि आप शिक्षित हो या नहीं। मैंने कुछ ऐसे भी कृत्य देखे हैं जिन्हें सर्वश्रेष्ठ शिक्षा पाने वाले लोगों ने किया था।’’

बिना मूल्यों पर आधारित शिक्षा से पक्षपात नहीं खत्म होगा: संगकारा

उन्होंने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘अगर आपकी शिक्षा मूल्यों पर आधारित नहीं है और इसमें नैतिकता नहीं है तो आप मुश्किल में होंगे। शिक्षा आपके पक्षपात को नहीं हटा पायेगी, बल्कि यह आपको अच्छी तरह से बहस करने में मदद करेगी।’’

संगकारा ने कहा कि नस्लवाद के विभिन्न प्रकार हैं और भेदभाव के लिये केवल त्वचा का रंग ही आधार नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (अश्वेतों का जीवन भी मायने रखता है।), दुनिया में नस्लवाद और भेदभाव की बात करो तो मुझे लगता है कि सबसे अहम चीज है कि अपने बच्चों को इतिहास पढ़ाओ, जस का तस, जैसा इसे होना चाहिए, न कि इसका कोई छुपा हुआ संस्करण। हमें अच्छी, बुरी और बदसूरत चीजों पर ध्यान दिलाने की जरूरत है।’’ 

इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्सिंग आरोपों में खुद से पूछताछ को लेकर संगकारा ने कहा कि क्रिकेट में ईमादारी की जरूरत है और उन्हें ऐसी किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है।

टॅग्स :कुमार संगकारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या