बांग्लादेश क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव, तमीम इकबाल को सौंपी गई वनडे टीम की कमान

बांग्लादेश को अपना अगला वनडे मुकाबला 1 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेलना है। इसके बाद उसे आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 9, 2020 14:31 IST

Open in App

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तमीम इकबाल को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इस पद पर मशरफे मुर्तजा का स्थान लेंगे, जिन्होंने पांच साल तक वनडे कप्तान रहने के बाद इस पद को त्याग दिया था।

बांग्लादेश को अपना अगला वनडे मुकाबला 1 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेलना है। इसके बाद उसे आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है।

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने हालांकि यह नहीं बताया कि तमीम का कार्यकाल कितने समय का होगा लेकिन उन्होंने इतना जरूर संकेत दिया है कि तमीम को 'लाॉन्ग टर्म कैप्टन' के तौर पर देखा जा रहा है।

वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले तमीम ने इसे बड़ा सम्मान करार किया है। तमीम ने कहा कि मुर्तजा उनके लिए रोल मॉडल रहे हैं और कई बार मुश्किल समय में एक कप्तान के तौर मुर्तजा ने उनका साथ दिया है।

तमीम ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है। इस सम्मान के लिए मैं बीसीबी का धन्यवाद करना चाहूंगा। मुझे पता है कि मैं जिस व्यक्ति का स्थान लेने जा रहा हूं, वह महान खिलाड़ी रहा है। मुर्तजा भाई मेरे और सभी क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल रहे हैं और आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।"

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीममशरफे मुर्तजातमीम इकबालआईसीसीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या