T20 World Cup: शोएब मलिक धमाका, 6,6,6,6,6,6, 18 बॉल और 54 रन, कप्तान बाबर आजम का बल्ला फिर गरजा, 47 बॉल और 66 रन

T20 World Cup: पाकिस्तान ने अंतिम पांच ओवर में एक विकेट गंवाकर 77 रन जबकि अंतिम आठ ओवर में 114 रन जोड़े।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 7, 2021 21:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देस्कॉटलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 189 रन विशाल स्कोर खड़ा किया।बाबर आजम का यह इस टूर्नामेंट में यह चौथा पचासा भी था।मोहम्मद हफीज ने 31 रन का योगदान दिया।

T20 World Cup: पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम की 47 गेंद में 66 रन की सयंमित पारी और अंत में शोएब मलिक की 18 गेंद में छह छक्के जड़ित नाबाद 54 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से रविवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 189 रन विशाल स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान ने अंतिम पांच ओवर में एक विकेट गंवाकर 77 रन जबकि अंतिम आठ ओवर में 114 रन जोड़े। मलिक की आक्रामकता का अंदाजा अंतिम ओवर में बने 26 रन से लगाया जा सकता है जिसमें उन्हाोंने तीन छक्के और एक चौका जड़ा। आजम का यह इस टूर्नामेंट में यह चौथा पचासा भी था।

उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जमाये। मोहम्मद हफीज ने 31 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 32 गेंद में 53 रन की साझेदारी की। हफीज के 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने के बाद मलिक क्रीज पर उतरे, जिन्होंने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते छह छक्के जड़े जबकि एक चौका लगाया। स्कॉटलैंड के लिये क्रिस ग्रीव्स ने दो विकेट चटकाये जबकि साफयान शरीफ ने और हम्जा ताहिर ने एक एक विकेट लिया।

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (19 गेंद में 15 रन) को शुरू में खेलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी जिससे पावरप्ले में टीम 35 रन ही जोड़ सकी। अगले ही ओवर में रिजवान आउट हो गये। फखर जमां (08) का इस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके।

वह ग्रीव्स की गेंद को खेलने के प्रयास में काउ कार्नर पर कैच देकर आउट हुए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 59 रन था। हफीज (19 गेंद में चार चौके और एक छक्का) ने आकर कुछ शानदार चौके जमाये और अपने कप्तान का अच्छा साथ निभाया। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपशोएब मलिकपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या