T20 World Cup: गत चैंपियन वेस्टइंडीज लगातार हार से परेशान है। वेस्टइंडीज टीम दो मैच हार चुकी है। इस बीच टीम के लिए एक और बुरी खबर आ गई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय टीम से बाहर हो गए। ऑलराउंडर फैबियन एलन टखने की चोट के कारण बाहर हो गए थे और उनकी जगह स्पिनर अकील होसेन को लिया गया था।
शनिवार को शारजाह में इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट से हार मिली थी और इसके बाद मंगलवार ने दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट से हराया था। वेस्टइंडीज ने कहा कि आईसीसी तकनीकी समिति ने बुधवार 27 अक्टूबर को प्रतिस्थापन के उनके अनुरोध को मंजूरी दे दी।
आलराउंडर जैसन होल्डर को चोटिल तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय के स्थान पर टी20 विश्व कप के लिये वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद यह फैसला किया गया। वेस्टइंडीज ने अभी तक अपने दोनों मैच गंवाये हैं।
अगला मैच शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेलना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वेस्टइंडीज की तरफ से 27 टी20 मैचों सहित कुल 199 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले होल्डर को मैकॉय की जगह टीम में लिया गया है।
मैकॉय पांव की चोट के कारण बाहर हो गये थे।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के दौरान पृथकवास पर रहने की आवश्यकता को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गयी है और होल्डर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे। ’’
चोटिल सैफुद्दीन की जगह तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन बांग्लादेश की टीम में
तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह पर टी20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिये बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। टी20 विश्व कप की तकनीकी समिति ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच से पूर्व इस बदलाव को मंजूरी दी। सैफुद्दीन पीठ दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे जिसके कारण हुसैन को उनकी जगह पर लिया गया।
हुसैन ने 20 टी20 सहित 159 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 से जुड़ी पृथकवास व्यवस्था के कारण टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी और रुबेल भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे।’’ खिलाड़ी को बदलने के लिये टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की मंजूरी मिलना आवश्यक है। इसके बाद ही खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है।