T20 World Cup: बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन हैमस्ट्रिंग चोट से उबर नहीं पाने के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। 34 वर्ष के शाकिब टूर्नामेंट में बुरी तरह नाकाम रहे हैं।
बल्लेबाजी में उन्होंने कोई कमाल नहीं किया और गेंदबाजी में दो ही विकेट ले पाये। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार ,‘‘ उसे हैमिस्ट्रिंग में लगी चोट ठीक नहीं हो सकी है। यह चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ लगी थी ।’’ बांग्लादेश स्थित वेबसाइट ‘बीडी क्रिकटाइम’ ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा कि शाकिब अपने परिवार के पास अमेरिका जायेंगे।
सूत्र ने कहा ,‘‘ शाकिब चोट से उबर नहीं सके हैं। वह अगले दो मैच नहीं खेलेंगे। वह कल या परसो टीम होटल छोड़ देंगे। वह अपने परिवार के पास अमेरिका जायेंगे।’’ शाकिब को शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में चोट लगी जिसमें बांग्लादेश तीन रन से हार गया। बांग्लादेश को दो नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से और चार नवंबर को आस्ट्रेलिया से खेलना है।
तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह पर टी20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिये बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। टी20 विश्व कप की तकनीकी समिति ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच से पूर्व इस बदलाव को मंजूरी दी। सैफुद्दीन पीठ दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे जिसके कारण हुसैन को उनकी जगह पर लिया गया।
हुसैन ने 20 टी20 सहित 159 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 से जुड़ी पृथकवास व्यवस्था के कारण टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी और रूबेल भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे।’’ खिलाड़ी को बदलने के लिये टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की मंजूरी मिलना आवश्यक है। इसके बाद ही खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है।