T20 World Cup 2024: 20 टीम, 10 शहर और 55 मैच, वेस्टइंडीज और अमेरिका में चार से 30 जून तक विश्व कप, क्वालीफाई करने वाली टीम इस प्रकार हैं...

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी का तीसरा सीनियर पुरुष टूर्नामेंट होगा। अगले टी20 विश्व कप में 20 टीमों को चार समूहों में बांटा जायेगा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 30, 2023 17:04 IST

Open in App
ठळक मुद्देटी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी।जून में 20 टीमों के बीच 55 मैच खेले जाएंगे।वेस्टइंडीज के 7 और अमेरिका के तीन शहर में मैच खेला जाएगा।

T20 World Cup 2024: आईसीसी ने वनडे विश्व कप खत्म होने के बाद टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। 2024 में 20 टीम आपस में टकराएंगी। 10 शहरों में मैच खेले जाएंगे। टी20 विश्व कप अगले साल चार से 30 जून तक खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के 7 और अमेरिका के तीन शहर में मैच खेला जाएगा।

10 शहरों में मैचः आईसीसी ने कहा कि वेस्टइंडीज के एंटीगुआ एवं बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद और टोबैगो और अमेरिका का डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करेंगे। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर आठ चरण में जगह बनाएंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम इस प्रकार हैं: अमेरिका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा।

युगांडा ने रवांडा को नौ विकेट से हराकर अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। युगांडा मौजूदा अफ्रीकी क्वालीफायर के जरिए मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली नामीबिया के बाद दूसरी टीम है। अफ्रीका क्वालीफायर के क्षेत्रीय फाइनल में युगांडा ने रवांडा को हराकर शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित की। युगांडा की यह छह मैच में पांचवीं जीत है।

रवांडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में सिर्फ 65 रन पर सिमट गई। युगांडा ने इसके जवाब में सिर्फ 8.1 ओर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। युगांडा इस तरह टी20 विश्व कप में खेलने वाला पांचवां अफ्रीकी देश बनेगा। दूसरी तरफ अफ्रीका क्वालीफायर में प्रबल दावेदार के रूप में उतरा जिंबाब्वे मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने में नाकाम रहा।

जिंबाब्वे पांच मैच में तीन जीत के साथ क्षेत्रीय फाइनल में अभी तीसरे स्थान पर चल रहा है। अफ्रीकी क्वालीफायर के बाद टी20 विश्व कप की 20 प्रतिभागी टीम तय हो गई हैं। युगांडा ने कुछ दिन पहले जिम्बाब्वे को हराकर उलटफेर किया था। अगले टी20 विश्व कप में 20 टीमों को चार समूहों में बांटा जायेगा।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपटीम इंडियावेस्टइंडीज क्रिकेट टीमअमेरिकादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या