T20 World Cup 2021: शेर्न वॉर्न ने बताया ये खिलाड़ी हो सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

डेविड वॉर्नर को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेर्न वॉर्न कहा, टूर्नामेंट में होने वाले शुरूआती मैच महत्वपूर्ण हैं। यदि उनका बल्ला चला तो वे 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' भी हो सकते हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2021 13:49 IST

Open in App
ठळक मुद्देखराब फॉर्म में जूझ रहे डेविड वॉर्नर के पक्ष में उतरे शेर्न वॉर्नबताया बड़े मैचों का बड़ा प्लेयर, बन सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

टी20 विश्वकप को लेकर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और बाएं हाथ के घातक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में जहां लोग उनकी खराब फॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेर्न वॉर्न उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं। वार्न ने शुक्रवार को सेन ब्रेकफास्ट से कहा, "मेरे लिए, डेविड वॉर्नर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, ये सही है कि पिछले कुछ दिनों से उनका प्रदर्शन खराब रहा है, क्योंकि उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं इसलिए वह आउट ऑफ फॉर्म हैं।" 

वॉर्न ने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि वह उस तरह का खिलाड़ी है जो बड़े मौके पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। डेविड वॉर्नर को लेकर उन्होंने कहा, टूर्नामेंट में होने वाले शुरूआती मैच महत्वपूर्ण हैं। यदि उनका बल्ला चला तो वे 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो टीम के लिए बेहद अहम होंगे इसलिए मेरे लिहाज से वो टीम में होंगे इसपर मुझे संदेह नहीं है। वो जरूर खेलेंगे और अपनी लय हासिल करने में सफल होंगे। 

बता दें कि वॉर्नर लगभग एक साल से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में भी वॉर्नर अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए भी कुछ खास नहीं कर सके। वहीं भारत के साथ हुए अभ्यास मैच में भी वॉर्नर 1 रन बनाकर सस्ते में चलते बने। ऐसे में कप्तान आरोन फिंच ये नहीं चाहेंगे कि अहम मैचों में उनकी सलामी बल्लेबाजी फेल रहे।

टी20 विश्व कप के टाइटल को कंगारु टीम एक बार भी नहीं जीत सकी है। साल 2010 में वह रनर-अप रही थी। फाइनल मुकाबले में टीम इंग्लैंड से हार गई थी। वहीं हाल के दिनों में टीम का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से द्विपक्षीय सीरीज हारने के बावजूद भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाWarnerशेन वॉर्न
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या