मुंबई, 22 मार्च।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्मृति मंधाना (67) और अनुजा पाटिल (35) की शानदार पारियों की बदौलत मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं। बता दें कि इंग्लैंड इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मिताली राज ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। 72 के स्कोर पर मिताली राज गार्डनर की गेंद पर स्टंप आउट हो गईं।
इसके बाद भारतीय पारी बिखरती हुई नजर आई और 99 के स्कोर पर स्मृति मंधाना भी पवेलियन लौट गई। मंधाना ने 41 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 13 व जेमीमा रोड्रिग्स 1 रन बनाकर आउट हो गईं।
इसके बाद अनुजा पाटिल ने भारतीय पारी को संभाला और 21 गेंदों में 35 रनों की महत्वपूर्म पारी खेली। वहीं वेदा कृष्णमुर्ती ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर भारतीय टीम को 152 तक पहुंचाने में मदद की।
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमीमा रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेट-कीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, झुलन गोस्वामी, शिखा पांडे , पूजा वस्त्राकर, रुमेली धर, मोना मेशराम
ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उप कप्तान), निकोला केरी, एशली गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलाइनिन, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, नाओमी स्टालेनबर्ग, एलेस विलानी, अमांडा-जेड वेलिंगटन