टी10 लीग: अफरीदी ने ठोकी 14 गेंदों पर धमाकेदार फिफ्टी, फाइनल में पख्तूंस की टीम

अफरीदी ने 17 गेंदों पर 59 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान अफरीदी ने 7 छक्के और तीन चौके लगाये।

By विनीत कुमार | Published: December 02, 2018 1:30 PM

Open in App

नई दिल्ली: कप्तान शाहिद अफरीदी के धमाकेदार बैटिंग की बदौलत पख्तूंस की टीम दुबई में जारी टी10 लीग के फाइनल में पहुंच गई है। पख्तूंस ने नॉर्दर्न वॉरियर्स को 13 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में के लिए जगह पक्की की।

मैच का आकर्षण अफरीदी की पारी रही जिन्होंने 17 गेंदों पर 59 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान अफरीदी ने 7 छक्के और तीन चौके लगाये। अफरीदी ने अपना अर्धशतक 14 गेंदों पर जमाया।

इससे पहले टॉस वॉरियर्स ने जीता और पहले पख्तूंस को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पख्तूंस की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और शीर्ष क्रम पर कोई भी बल्लेबाज नजरें नहीं जमा सका। हालांकि, 57 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए अफरीदी ने सारी कसर पूरी कर दी। अफरीदी की दमदार पारी की बदौलत पख्तूंस ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाये।

जवाब में रोवमैन पावेल के नाबाद 80 रनों के बावजूद वॉरियर्स की टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी। पावेल ने 35 गेंदों की पारी में 9 छक्के और 4 चौके लगाए। इसके अलावा ओपनिंग करने उतरे लेंडल सिमंस ने 24 रन बनाये। इन दो बल्लेबाजों को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सका। 

पख्तूंस की ओर से मोहम्मद इरफान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 विकेट झटके। शरफुद्दीन अशरफ को एक सफलता मिली। वहीं, वॉरियर्स की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हर्दस विलजोन रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके। टी10 लीग का फाइनल रविवार को पख्तूंस और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच खेला जाना है।

टॅग्स :टी20 लीगशाहिद अफरीदी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या