सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: उथप्पा की फिफ्टी के साथ युवराज भी चमके, सौराष्ट्र और पंजाब की जीत

रोबिन उथप्पा ने 36 गेंदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। मुंबई के लिए आदित्या तारे ने 39 रन बनाए।

By विनीत कुमार | Updated: January 10, 2018 18:50 IST

Open in App

रोबिन उथप्पा के 36 गेंदों पर 52 रनों की बदौलत सौराष्ट्र ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 गेंदों पर 130 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र ने 17.2 ओवरों में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।रोबिन उथप्पा ने 36 गेंदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। मुंबई के लिए आदित्या तारे ने 39 और एसडी लाड ने 38 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए शौर्य एम सानंदिया ने 4 विकेट झटकते हुए मुंबई को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई।

युवराज और मंदीप की बदौलत पंजाब की जीत

मनप्रीत सिंह ग्रेवाल (18/4) की शानदार गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने भी सर्विसेस को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सर्विसेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को पंजाब ने पांच गेंद शेष रहते हासिल किया। पंजाब की ओर से मंदीप सिंह ने नाबाद 84 और युवराज ने नाबाद 35 रन बनाए। युवराज ने अपनी पारी में दो छक्के और एक चौका जमाया।

झारखंड ने त्रिपुरा को हराया

विराट सिंह (43 रन) और फिर इशांक जग्गी (33) की बल्लेबाजी के बाद कप्तान वरुण एरॉन और दूसरे गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत झारखंड ने त्रिपुरा को 24 रनों से हराया। झारखंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा की टीम 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।

दिल्ली से हारा हरियाणा

हरियाणा ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए सीके बिश्नोई (65 रन) की बदौलत 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए। इसके बाद ध्रुव शोरे (59) और नीतीश राणा (39) ने अहम पारी खेलते हुए दिल्ली को सात विकेट से जीत दिलाई

गुजरात की हार

केदार देवधर (100) की सेंचुरी और मध्यक्रम में स्वप्निल के सिंह (44) की बदौलत बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवर में 175 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 18 ओवरों में केवल 139 रनों पर सिमट गई।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीयुवराज सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट न्यूज़ अधिक बातम्या