Syed Mushtaq Ali Trophy: बॉलर रहे अलर्ट, 3 दिसंबर से मिस्टर 360 की वापसी?, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सूर्यकुमार लगाएंगे चौके और छक्के

Syed Mushtaq Ali Trophy: मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों के बाद 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी भाग लेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 1, 2024 15:08 IST

Open in App
ठळक मुद्दे मुंबई की तरफ से प्रत्येक प्रारूप में खेलना चाहते हैं।सोमवार को हैदराबाद में मुंबई की टीम से जुड़ेंगे।दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर सीरीज जीती थी।

Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए दो सप्ताह का ‘ब्रेक’ लेने के बाद मुंबई की तरफ से तीन दिसंबर को आंध्र के खिलाफ होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच से वापसी करेंगे। जैसा कि पहले भी देखने को मिला है, सूर्यकुमार संभवत: इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे और श्रेयस अय्यर ही कमान संभालेंगे। सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर सीरीज जीती थी। वह आंध्र के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए सोमवार को हैदराबाद में मुंबई की टीम से जुड़ेंगे।

उन्होंने पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए मुंबई के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बारे में मुंबई क्रिकेट संघ को पहले ही अवगत करा दिया था। सूर्यकुमार को अय्यर की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। वह मुंबई की तरफ से प्रत्येक प्रारूप में खेलना चाहते हैं। वह मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों के बाद 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी भाग लेंगे।

टॅग्स :Suryakumar Yadavआंध्र प्रदेशमुंबईसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीSyed Mushtaq Ali Trophy

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या