Video: क्या सिंगिंग में करियर बना रहे हैं क्रिकेटर सुरेश रैना, नए गाने का टीजर वायरल

रैना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By सुमित राय | Updated: January 6, 2018 22:13 IST

Open in App

क्रिकेटर सुरेश रैना को आईपीएल 2018 के लिए उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया है। वहीं टीम इंडिया से लंबे समय से दूर चल रहे सुरेश रैना कहीं और हाथ आजमा रहे हैं। सुरेश रैना इन दिनों अपनी सिंगिंग पर ध्यान दे रहे हैं और हाल ही में उनके नए गाने 'सपनों के ननिहाल में' का टीजर रिलीज हुआ है।

रैना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में सुरेश रैना गाना गाते नजर आ रहे हैं, उनके साथ उनकी वाइफ प्रियंका चौधरी और बेटी ग्रेसिया भी दिख रही हैं।

सुरेश रैना के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और तारीफ में कमेंट कर रहे हैं। गाना शेयर होने के 24 घंटे अंदर ही इसे 5 लाख लोगों ने देख लिया था। यह गाना रेड एफएम पर बॉडकास्ट किया जाएगा।

रैना पहले भी गा चुके हैं गाना

सुरेश रैना पहली बार गाना नहीं गा रहे हैं। इससे पहले रैना ने 2015 में फिल्म मेरठिया गैंगस्टर में 'तू मिली सब मिला और क्या मांगू' गाया था। रैना के इस गाने को भी फैंस ने खूब पसंद किया था।

सुरेश रैना ने साल 2011 में स्टार प्लस के एक अवॉर्ड शो के दौरान भी गाना गाया था। रैना ने शो के दौरान 'मुझसे नाराज हो तो हो जाओ…लेकिन मुझसे यूं खफा-खफा न रहो...' गाया था। उन्होंने यह गाना शो के होस्ट आयुष्मान खुराना के कहने पर गाया था।

टॅग्स :सुरेश रैनावायरल वीडियोवायरल कंटेंट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या