...तो इस वजह से '15 अगस्त' को महेंद्र सिंह धोनी ने लिया संन्यास, खुद सुरेश रैना ने कर दिया खुलासा

2 बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 17, 2020 19:08 IST

Open in App
ठळक मुद्देधोनी-रैना ने 15 अगस्त को लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास।रैना ने बताया 15 अगस्त का दिन चुनने का राज।धोनी की जर्सी नंबर 7, जबकि रैना की 3

अपने पसंदीदा कप्तान और मेंटर धोनी का अनुसरण करते हुए रैना ने भी 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। महेंद्र सिंह धोनी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाम 7:29 पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लाखों प्रशंसकों के लिए लिखा ‘अब मुझे रिटायर्ड समझा जाए’, जिसके कुछ ही मिनटों बाद रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी।

रैना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘माही (महेंद्र सिंह धोनी) आपके साथ खेलना शानदार रहा। पूरे गर्व के साथ इस यात्रा में मैं आपका साथ देता हूं। धन्यवाद भारत। जय हिंद।’’ 

आखिर क्यों 15 अगस्त को ही चुना

रैना ने खुद इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों इन दोनों खिलाड़ियों ने 15 अगस्त को ही चुना? रैना ने कहा कि धोनी का जर्सी नंबर 7 है और मेरा 3, भारत ने 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, इस तरह से भारत ने आजादी के 73 साल पूरे किए, तो हमने सोचा इस मौके पर हम संन्यास की घोषणा करेंगे।

धोनी के प्रदर्शन पर एक नजर

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगाई। वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बनाए।

सुरेश रैना ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ी है।" title="सुरेश रैना ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ी है।"/>
सुरेश रैना ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ी है।

खेल के तीनों फॉर्मेट में रैना के शतक

वहीं 33 साल के रैना दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़े हैं। उन्होंने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। रैना ने 2011 विश्व कप में भारत की खिताब जीत के दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली थी।

टॅग्स :एमएस धोनीसुरेश रैनाभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईचेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या