सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन कोविड-19 पॉजिटिव, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा मैच

By भाषा | Updated: September 22, 2021 16:19 IST

Open in App

दुबई, 22 सितंबर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है लेकिन बीसीसीआई ने कहा कि टीम का शाम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।

घुटने की सर्जरी से वापसी कर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन के साथ उनके छह करीबी संपर्कों को भी पृथकवास में भेज दिया गया है जिसमें भारतीय टीम से बाहर चल रहे आल राउंडर विजय शंकर भी शामिल हैं।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद का खिलाड़ी टी नटराजन आरटी-पीसीआर जांच में कोविड-19 पॉजिटिव आया है। खिलाड़ी ने खुद को बाकी की टीम से अलग कर लिया है और उसे अभी कोई लक्षण नहीं है। ’’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘बाकी की टीम का स्थानीय समयानुसार आज सुबह पांच बजे आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें करीबी संपर्क भी शामिल हैं। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। ’’

इसके अनुसार, ‘‘इसके परिणामस्वरूप सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज रात को होने वाला मैच दुबई में दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जायेगा। ’’

चिकित्सा टीम द्वारा करीबी संपर्कों में विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर जे (फिजियोथेरेपिस्ट), अंजना वैनन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक्स मैनेजर) और पेरियासैमी गणेशन (नेट गेंदबाज) को पाया गया।

आईपीएल की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार नटराजन को अब 10 दिन तक पृथक रहना होगा और बायो-बबल में उनकी वापसी परीक्षण में दो बार नेगेटिव आने के बाद ही होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिये यह बड़ा झटका होगा क्योंकि टीम नटराजन के चोटिल होने के कारण पहले चरण में उनकी सेवायें नहीं ले पायी थी।

तीस वर्षीय नटराजन ने आईपीएल में 24 मैच खेलकर 20 विकेट चटकाये हैं।

मई में भारत में बायो-बबल में कई कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद आईपीएल रोक दिया गया था जो रविवार से यहां बहाल हुआ है।

उस समय भी सनराइजर्स हैदराबाद के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे।

लीग उनकी रिपोर्ट आने के बाद निलंबित कर दी गयी थी जिसमें पहले तीन और मामले सामने आये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या